— यह था मामला परिवादी मालजी भाई ने मांडवा थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी गीता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी, लेकिन उसके साला भैराराम व अन्य ने हत्या की आशंका जताते हुए रंजिश पाल रखी थी। जबकि गीता की मृत्यु की रिपोर्ट पोसीना थाने में दर्ज है। परिवादी का कहना है कि 8 मार्च 2023 को उसका भाई वासु, भोपाल, सुनील व शैलेष ट्रैक्टर लेकर वेराकातरा कपास लेेने जा रही थे। उस वक्त आरोपी उसके भाई वासु को आरोपी जबरन जीप डालकर ले गए। 3 बजे गांव के सरपंच जयंतीभाई के फोन पर मैसेज व फोटो आया कि वासू पेड़ पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को उतरवाकर सीएचसी झाड़ोल में रखवाया। जांच में वासु के शरीर पर चोटें तथा गले में रस्सी के निशान मिले। आरोपियों ने भाई के साथ लठ से मारपीट कर सबूत मिटाने के लिए शव को कोदरमाल के जंगल में पेड़ पर लटका दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।