scriptइलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में पौने दो करोड़ की चोरी, 20 तोला सोना, 150 किलो चांदी पार | 1.75 crore rupees stolen from an electronics shop, 20 tola gold, 150 kg silver stolen | Patrika News
उदयपुर

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में पौने दो करोड़ की चोरी, 20 तोला सोना, 150 किलो चांदी पार

कानोड़ बस स्टैंड के पास स्थित दुकान पर चोरों का धावा, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

उदयपुरMar 17, 2025 / 01:21 am

Shubham Kadelkar

कानोड़.(उदयपुर). जिले का कानोड़ कस्बा चार वर्ष बाद करोड़ों की चोरी को लेकर रविवार को फिर चर्चा में रहा। यहां मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित लक्ष्मी लाल मेहता की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शनिवार रात 3 बजे चोरों ने पौने दो करोड़ की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखी लोहे की अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखा 20 तोला सोना, 150 किलो चांदी सहित ढाई लाख रुपए नकद चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार चोर दुकान के शटर का लॉक टूट जाने के कारण शटर को खुला ही छोड़कर चले गए। सुबह दुकान का पडोसियों ने शटर खुला देखा तो मालिक लक्ष्मीलाल मेहता को जानकारी दी। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचा तो शटर व अलमारी के लॉक टूटे हुए थे। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। सूचना पर थाना अधिकारी मुकेश चंद्र खटीक सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एडिशनल एसपी ग्रामीण अंजना सुखवाल, डिप्टी वल्लभनगर राजेंद्र सिंह जैन, भींडर थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद उदयपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।

संदेह के घेरे में जानकार

दुकान मालिक ने बताया कि जिस स्क्रूड्राइवर से अलमारी का लॉक खोला जाता था, उसी को चोरों ने वारदात में उपयोग में लिया, इसे अलग से रखा जाता था। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि चोरों को स्क्रूड्राइवर के बारे में कैसे पता चला। साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले को स्क्रूड्राइवर की पूरी जानकारी थी, पुलिस इस एंगल को भी ध्यान में रखते हुए वारदात के खुलासे के प्रयास में जुटी है।

सीसीटीवी में दिखे पांच बदमाश

मुख्य चौराहे पर एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में घटनास्थल से पांच युवक निकलते दिख रहे है। जिसमें से एक के सिर पर कुछ रखा हुआ नजर आ रहा है। फुटेज साफ नहीं होने से पुलिस दुकानों के बाहर लगे अन्य सीसीटीवी भी खंगालने में जुटी हुई है।

ब्याज पर रुपए देता था दुकान मालिक

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचने के साथ मालिक जेवर रखकर ब्याज से रुपए देता था। जहां उसी दुकान में ग्राहक को बिठाना और उनके सामने ही अलमारी खोलकर लेनदेन करना मालिक के लिए भारी पड़ गया।

सुरक्षा के लिए नहीं किए कोई इंतजाम

पुलिस के अनुसार जिस दुकान में करोड़ों की संपत्ति पड़ी थी, उसकी सुरक्षा को लेकर मालिक ने कोई इंतजाम नहीं किए। यहां तक की शटर पर सामान्य ताला लगाकर लापरवाही की गई। ना ही दुकान के अंदर और ना ही बाहर सीसीटीवी लगाए गए। जिससे वारदात से बचा जा सके।

मेनार जमराबीज के आयोजन में पुलिस जाप्ता

पुलिस सहायता कक्ष से कुछ ही दूरी पर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार रात को मेनार में आयोजित जमरा बीज पर बारूद की होली व गेर नृत्य में सुरक्षा के लिए कानोड़ थाना से अतिरिक्त जाप्ता भेजा गया। जो रात करीब 3 बजे लौटा। इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।

नगर में पूर्व में भी हो चुकी करोड़ों की चोरी

करीब 4 वर्ष पूर्व राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित सोहनलाल कोठारी के मकान में चोरों ने करीब ढाई करोड़ की चोरी की थी। जो प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले का खुलासा भी किया और चोरों को पकड़ा था।

Hindi News / Udaipur / इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में पौने दो करोड़ की चोरी, 20 तोला सोना, 150 किलो चांदी पार

ट्रेंडिंग वीडियो