scriptBhilwara news : सोना कितना सोना है….सोने की कीमत ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे भाव | Bhilwara news: How much gold is there.... Gold price created history, prices reached record high | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सोना कितना सोना है….सोने की कीमत ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे भाव

– चांदी एक लाख रुपए पार, सोना 90 हजार पर पहुंचा

– अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीतियों से बढ़े भाव
– शेयर बाजार में लगातार गिरावट, कीमती धातुओं में विश्वास बढ़ा

भीलवाड़ाMar 16, 2025 / 09:12 am

Suresh Jain

How much gold is there....the price of gold has created history, the price has reached a record high

How much gold is there….the price of gold has created history, the price has reached a record high

Bhilwara news : भारत में सोने की कीमत ने स्वर्णिम इतिहास रच दिया है। दुनियाभर के बाजार में जारी अस्थिरता और शेयर बाजार में जारी उठा-पटक के बाद कीमती धातुओं में निवेश बढ़ा है। इसकी वजह से सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भीलवाड़ा में शनिवार को 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 90 हजार के आंकड़े को पार कर गई। चांदी की कीमत में भी तेजी आई है। एक किलो चांदी की कीमत बढ़कर एक लाख 1000 रुपए पर पहुंची। सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में 10 ग्राम सोने की कीमत 91 हजार और चांदी की कीमत एक लाख 5 हजार को पार कर सकती है।
शनिवार को वायदा बाजार में कारोबार बंद रहा, लेकिन सर्राफा बाजार में चांदी ने दामों का नया रिकार्ड बनाया। सोने ने भी नए उच्च स्तर को छू लिया। भीलवाड़ा सर्राफा में 24 कैरेट सोने के भाव 90 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम तक बोले गए। कीमती धातुओं की यह तेजी हैरान कर रही है। असल में बीते दिनों डालर इंडेक्स में आई गिरावट के बाद अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के लेकर बाजार में संशय बना है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था खुद ही अपने जाल में उलझ रही है। अब अमेरिका में स्टैगफ्लेशन का खतरा मंडराता दिख रहा है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अमेरिका में आने वाले दिनों में महंगाई के साथ आर्थिक उत्पादन दर घट सकती है। ऐसे में एक ओर तो फेडरल रिजर्व भले ही ब्याज कटौती कर अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का मन बना रहा हो, लेकिन महंगाई के डर से कटौती नहीं कर पाएगा। ऐसे में इसका लाभ कीमती धातुओं को मिलेगा। अमेरिकी अनिश्चितताओं और नीतियों ने सोने-चांदी को फिर से तेजी की ओर अग्रसर कर दिया है। अब चांदी को भी अनिश्चितता का लाभ मिल रहा है। चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3379 सेंट प्रति औंस पर पहुंच गई।
एक्सपर्ट व्यू

अमेरिका में हुए राजनीतिक परिवर्तन के बाद से सोने की कीमत में इजाफे का सिलसिला चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से लगातार डॉलर मजबूत हो रहा है। इससे रुपए में गिरावट हो रही है। यही कारण है कि भारतीय बाजार में सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आने वाले समय में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ सोने और चांदी की कीमत में बदलाव होने की प्रबल संभावना है। इसके कारण सोने-चांदी में और तेजी आने की संभावना है।
– नवरत्न मल संचेती, अध्यक्ष, ज्वैलर्स एसोसिएशन

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सोना कितना सोना है….सोने की कीमत ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे भाव

ट्रेंडिंग वीडियो