शनिवार को वायदा बाजार में कारोबार बंद रहा, लेकिन सर्राफा बाजार में चांदी ने दामों का नया रिकार्ड बनाया। सोने ने भी नए उच्च स्तर को छू लिया। भीलवाड़ा सर्राफा में 24 कैरेट सोने के भाव 90 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम तक बोले गए। कीमती धातुओं की यह तेजी हैरान कर रही है। असल में बीते दिनों डालर इंडेक्स में आई गिरावट के बाद अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के लेकर बाजार में संशय बना है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था खुद ही अपने जाल में उलझ रही है। अब अमेरिका में स्टैगफ्लेशन का खतरा मंडराता दिख रहा है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अमेरिका में आने वाले दिनों में महंगाई के साथ आर्थिक उत्पादन दर घट सकती है। ऐसे में एक ओर तो फेडरल रिजर्व भले ही ब्याज कटौती कर अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का मन बना रहा हो, लेकिन महंगाई के डर से कटौती नहीं कर पाएगा। ऐसे में इसका लाभ कीमती धातुओं को मिलेगा। अमेरिकी अनिश्चितताओं और नीतियों ने सोने-चांदी को फिर से तेजी की ओर अग्रसर कर दिया है। अब चांदी को भी अनिश्चितता का लाभ मिल रहा है। चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3379 सेंट प्रति औंस पर पहुंच गई।
एक्सपर्ट व्यू अमेरिका में हुए राजनीतिक परिवर्तन के बाद से सोने की कीमत में इजाफे का सिलसिला चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से लगातार डॉलर मजबूत हो रहा है। इससे रुपए में गिरावट हो रही है। यही कारण है कि भारतीय बाजार में सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आने वाले समय में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ सोने और चांदी की कीमत में बदलाव होने की प्रबल संभावना है। इसके कारण सोने-चांदी में और तेजी आने की संभावना है।
– नवरत्न मल संचेती, अध्यक्ष, ज्वैलर्स एसोसिएशन