scriptHina Khan के कैंसर से गिरे बाल, अल्लाह की शरण में पहुंची मायूस एक्ट्रेस बोली- मेरे पास…  | Hina-khan-umrah-breast-cancer-treatment hair loss post | Patrika News
TV न्यूज

Hina Khan के कैंसर से गिरे बाल, अल्लाह की शरण में पहुंची मायूस एक्ट्रेस बोली- मेरे पास… 

Hina Khan News: हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने एक लेटेस्ट पोस्ट में अपने गिरते हुए बालों की फोटो शेयर की है। इसे देख फैंस दुखी हुए। इस दुख को बांटने के लिए एक्ट्रेस अल्लाह की शरण में पहुंची हैं।

मुंबईMar 17, 2025 / 11:15 am

Jaiprakash Gupta

Hina-khan-umrah-breast-cancer-treatment hair loss post

Hina Khan Umrah

Hina Khan Latest News: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और इसका इलाज करवा रही हैं। इसी बीच उन्होंने कैंसर से गिर रहे अपने बालों की तस्वीर शेयर कर अपना दुख लोगों के साथ साझा किया है। 
इस मुश्किल समय में अल्लाह की शरण में पहुंची हैं और उनसे खुद के लिए दुआ मांगी। 

यह भी पढ़ें

Hina Khan की कैंसर ने ऐसी कर दी हालत, शेयर किया कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट, फैंस करने लगे दुआएं

हिना खान मक्का पहुंचीं

Hina Khan News
हिना खान
हिना खान ने रमजान के पाक महीने में उमराह करने का फैसला किया और मक्का पहुंच गईं। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी उमराह यात्रा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। हिना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “अलहमदुलिल्लाह। उमराह 2025। मुझे इनवाइट करने के लिए आपका शुक्रिया अल्लाह। बहुत खुश हूं और मेरे पास कोई शब्द नहीं है। अल्लाह मुझे मुकम्मल शिफा अता फरमाए आमीन।”
यह भी पढ़ें

Aashram फेम अदिति पोहनकर ने किया बड़ा खुलासा, लोकल ट्रेन में हुई थी छेड़छाड़, बोलीं- उसने मेरा…

Hina Khan New Post
हिना खान की नई पोस्ट
इन्हीं में से एक फोटो में उन्होंने अपने गिरे हुए बाल हथेली पर रखकर दिखाए। कुछ दिनों पहले हिना खान ने कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया था। उनके नाखून ड्राई हो गए हैं और कभी-कभी उखड़ जाते हैं। बाल झड़ने की वजह से उन्होंने एक फोटो में अपने गिरे हुए बाल दिखाए।

फैंस कर रहे हैं दुआ

बाल गिरने वाली इस फोटो को देख उनके फैंस दुखी हो गए। हिना खान के फैंस और सेलेब्रिटीज उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। साथ ही लोग उनकी सकारात्मक सोच और आध्यात्मिक यात्रा से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं।

भाई के साथ पहुंची मक्का

हिना खान अपने छोटे भाई के साथ मक्का में उमराह करने के लिए पहुंची हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बुर्का पहना हुआ है। उन्होंने हरे रंग के आउटफिट में पवित्र स्थान के सामने पोज दिया। एक वीडियो में हिना को भारी भीड़ के बीच प्रार्थना करते हुए देखा गया। एक तस्वीर में वह शांत होकर किनारे बैठी दुआ कर रही हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Hina Khan के कैंसर से गिरे बाल, अल्लाह की शरण में पहुंची मायूस एक्ट्रेस बोली- मेरे पास… 

ट्रेंडिंग वीडियो