scriptगन कल्चर के आरोप में फेमस हरियाणवी सिंगर्स के 5 गाने हुए बैन, सिंगर ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | Hariyanvi singer masoom sharma ankit baliyan and narendra bhagana 5 songs ban by hariyana government for promoting gun culture | Patrika News
बॉलीवुड

गन कल्चर के आरोप में फेमस हरियाणवी सिंगर्स के 5 गाने हुए बैन, सिंगर ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

नायब सैनी 2 महीने पहले जब हरियाणा सीएम की कुर्सी पर बैठे तब करनाल में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक रिव्यू मीटिंग की। सीएम ने तब गन कल्चर वाले गानों पर नजर रखने के लिए कहा था।

मुंबईMar 17, 2025 / 06:17 pm

Vikash Singh


हरियाणा की सैनी सरकार ने गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप में फेमस हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना के 5 गानों को बैन कर दिया है। सबसे करारी चोट मासुम शर्मा को लगी है। मासूम के 3 हिट गानों को बैन कर दिया गया है। वहीं बाकी दोनों सिंगर्स के एक-एक गानों को बैन किया गया है।

मासूम शर्मा ने अधिकारी पर लगाया साजिश का आरोप, सिंगर KD भी समर्थन में कूदे

सिंगर मासूम शर्मा ने हरियाणा सरकार में एक अधिकारी पर साजिश और पछपात करने का आरोप लगाया है। वहीं, सिंगर कुलबीर धनौदा (KD) भी मासूम के सपोर्ट में उतर आए हैं। KD ने इशारों-इशारों में साजिश की बात कही है।
masum sharma

सोशल मीडिया पर बाकी सिंगर्स को किया जा रहा टारगेट

सोशल मीडिया पर अमित रोहतकिया, अजय हुड्‌डा, हेमंत फौजदार समेत कई सिंगरों के नाम लेकर सरकार से सवाल दागे जा रहे हैं और पूछे जा रहे हैं कि इनके गाने कब बैन होंगे? सोशल मीडिया पर ‘आई सपोर्ट मासूम शर्मा’ के नाम से हैशटैग चलाया जा रहा है। सरकार की तरफ से अभी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें

एक्टर Mammooty को कैंसर की खबर निकली झूठी, Ramzan में छुट्टी पर हैं एक्टर, रख रहे हैं उपवास

ankit balyan

सीएम ने मीटिंग में कही थी गन कल्चर को खत्म करने की बात

नायब सैनी 2 महीने पहले जब हरियाणा सीएम की कुर्सी पर बैठे तब करनाल में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग में यह बात सामने आई कि हरियाणवी सिंगर बदमाशी और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने गा रहे हैं। इससे युवाओं में अपराध के प्रति क्रेज बढ़ रहा है। सीएम ने तब गन कल्चर वाले गानों पर नजर रखने के लिए कहा था। जींद के एसपी राजेश कुमार के मुताबिक सीएम के दिशा निर्देश के बात इन गानों पर जांच शुरू कर दी थी।
nayab saini

सरकार ने इन 5 गानों पर लगाया ताला…


ट्यूशन बदमाशी गाना साल 2022 में रिलीज हुआ था इसको मासूम शर्मा और मनीषा शर्मा ने गाया है। 

इसी साल रिलीज हुआ गाना ’60 मुकदमे’ भी मासूम शर्मा ने गाया है। मासूम के साथ शिवा चौधरी ने इस गाने  में काम किया है।
‘खटोला-2’ गाना भी 2025 में ही रिलीज हुआ है। मासूम शर्मा का यह गाना काफी हिट साबित हुआ।

‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे’ अंकित बालियान का गाना 15 फरवरी 2023 को रिलीज हुआ था।

नरेंद्र भगाना का गाना ‘भाई तेरा गुंडा से’ 26 फरवरी 2023 को रिलीज हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गन कल्चर के आरोप में फेमस हरियाणवी सिंगर्स के 5 गाने हुए बैन, सिंगर ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो