ङ्क्षसधी धर्मशाला से पुरानी नगर पालिका और राजमहल से स्टेट बैंक तक एक बाई एक किलोमीटर की परिधि में शहर का पूरा बाजार स्थित है। इस क्षेत्र में 6 चौराहे अब हर समय जाम के लिए पहचाने जाने लगे हैं। बाजार जाने पर इन चौराहों पर आपको कहीं न कहीं 10 से 15 मिनट के लिए जाम का सामना जरूर करना पड़ेगा। यह चौराहे इतने संकीर्ण हैं और मुहानों से लगी दुकानों के कारण लोगों को सामने से आने वाले वाहनों की जानकारी ही नहीं होती है। ऐसे में चारों दिशाओं से आने वाले वाहनों के कारण यहां पर अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इन चौराहों पर जाम की समस्या से निपटने यातायात पुलिस द्वारा जवान तो तैनात किए गए हैं, लेकिन वह भी इसे रोकने में असहज दिखाई देते हैं। इसका एकमात्र जरिया ट्रैफिक सिग्नल बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि हर रास्ते के वाहनों को एक से दो मिनट के लिए रोक दिया जाए तो जाम की इस समस्या से स्थाई निजात पाई जा सकती है।
यह बने ब्लैक स्पॉट ङ्क्षसधी धर्मशाला से चकरा तक झांसी हाइवे से जुडऩे वाले विभिन्न कॉलोनियों के चार रास्ते शहर में ब्लैक स्पॉट बन चुके हैं। गोल क्वार्टर के पास डिवाइडर के कट पर जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं तो इसी सड़क पर सिविल लाइन में न्यू सिविल लाइन कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर मिलने वाली सड़क, एमपीईबी कॉलोनी के पास मिलने वाली मंडी सड़क और गैस एजेंसी के सामने झांसी हाइवे से मिलने वाली भट््नागर कॉलोनी की सड़क पर आए दिन घटनाएं हो रही हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी &शहर में ट्रैफिक सिग्नल के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। परिषद की बैठक होने पर इसे पास कराकर जल्द ही शहर के प्रमुख स्थानों पर सिग्नल लगाए जाएंगे
– दीपक विश्वकर्मा, उपयंत्री, नगर पालिका, टीकमगढ़। जाम रोकने सिग्नल जरूरी &स्टेट बैंक चौराहे पर जाम और वाहनों की भिड़ंत रोकने ट्रैफिक सिग्नल बहुत जरूरी हैं। यहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। यह शहर का प्रमुख चौराहा है। आए दिन कोई न कोई वाहन यहां टकरा रहा है। जाम के कारण दुकानदार और रहवासी सभी परेशान हैं।
– शैलेंद्र अवस्थी, स्थानीय निवासी स्टेट बैंक चौराहा। हो रहीं गंभीर घटनाएं &डिवाइडर के कट और नंदीश्वर कॉलोनी की सड़क के कारण यहां पर गंभीर घटनाएं हो रही हैं। घर पर लगे सीसीटीवी में आए दिन यह घटनाएं रिकार्ड हो रही हैं। क्रॉङ्क्षसग के समय वाहनों के साथ ही मवेशी यहां पर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है। यहां पर घटनाएं रोकने ट्रैफिक सिग्नल जरूरी है।
– भरत भंडारी, स्थानीय रहवासी, गोल क्वार्टर के पास।