scriptवैराग्य की राह पर मां-बेटी, निकाली गई बिनौली यात्रा | Patrika News
टीकमगढ़

वैराग्य की राह पर मां-बेटी, निकाली गई बिनौली यात्रा

बड़ागांव धसान. समीपस्थ ग्राम लार की एक मां-बेटी ने सांसारिक सुख को त्याग कर वैराग्य का मार्ग चुना है। अब इनका पूरा जीवन ईश्वर प्राप्ति एवं समाज कल्याण में लगेगा। दीक्षा के पूर्व इन मां-बेटी की पूरे गांव एवं क्षेत्र में बिनौली यात्रा निकाली गई। इसमें लोगों ने जगह-जगह इनकी गोद भराई की।

टीकमगढ़Mar 07, 2025 / 05:37 pm

Pramod Gour

टीकमगढ़. बिनौली यात्रा में शामिल मां-बेटी।

टीकमगढ़. बिनौली यात्रा में शामिल मां-बेटी।

त्याग: यात्रा में श्रावकों ने किया अनुमोदन, अगले माह होगी दीक्षा

बड़ागांव धसान. समीपस्थ ग्राम लार की एक मां-बेटी ने सांसारिक सुख को त्याग कर वैराग्य का मार्ग चुना है। अब इनका पूरा जीवन ईश्वर प्राप्ति एवं समाज कल्याण में लगेगा। दीक्षा के पूर्व इन मां-बेटी की पूरे गांव एवं क्षेत्र में बिनौली यात्रा निकाली गई। इसमें लोगों ने जगह-जगह इनकी गोद भराई की।
शनिवार को आचार्य वसुनंदी महाराज की शिष्या सौम्या दीदी एवं विनयप्रभा दीदी की बिनौली यात्रा निकाली गई। ग्राम बम्हौरी निवासी शीलचंद्र जैन की पत्नी विनयप्रभा दीदी एवं पुत्री सौम्या दीदी आगामी 23 अप्रैल को अन्य दीक्षार्थियों के साथ राजस्थान के अजमेर में आचार्य वसुनंदी महाराज से जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करेंगी।
इस दीक्षा के पूर्व इन दोनों की बिनौली यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जैन मंदिर से शुरू की गई। इसके बाद नगर का भ्रमण करते हुए पूरे क्षेत्र में निकाली गई। इस दौरान लोग जय गुरुदेव के जयकारे लगाते रहे। बिनौली यात्रा में महिला मंडल के साथ ही बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस शोभायात्रा में जैन सुमित कला मंडल के घोष ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर समाजजनों ने जगह-जगह स्वागत किया।
साथ ही सभी ने दीक्षार्थियों की मंगल विदाई की। इस अवसर पर अरङ्क्षवद जैन, प्राची जैन, कमल कुमार शास्त्री, नरेंद्र जैन, वीरेन्द्र जैन, मुकेश जैन, निरंजन जैन, पुष्पेंद्र जैन, अनिल सापोन, विजय जैन, पवन जैन, श्रावण जैन, अभिषेक जैन, मयंक जैन, दीपू, संतोष जैन सहित क्षेत्र भर से आए अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

Hindi News / Tikamgarh / वैराग्य की राह पर मां-बेटी, निकाली गई बिनौली यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो