scriptएमपी में गेहूं के खेत पर उगा रहे थे ‘अफीम’, तड़के सुबह दबे पांव पहुंची पुलिस… | Police have seized opium plants weighing 65 kg | Patrika News
टीकमगढ़

एमपी में गेहूं के खेत पर उगा रहे थे ‘अफीम’, तड़के सुबह दबे पांव पहुंची पुलिस…

Mp news: सुबह 7 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई दोपहर तक चलती रही। यहां से पुलिस ने 65 किलो वजन के अफीम के पौधे जब्त किए है।

टीकमगढ़Mar 09, 2025 / 05:45 pm

Astha Awasthi

opium

opium

Mp news: एमपी के टीकमगढ़ में उप जेल के पास एक खेत पर छापामारी कर पुलिस ने फिर से अफीम की खेती पकड़ी है। यहां पर लगभग आधा बीघा जमीन में किसान द्वारा गेहूं एवं सब्जी के बीच अफीम की खेती की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यहां से अफीम के 65 किलो वजन के पौधे जब्त किए है।

65 किलो वजन के पौधे जब्त

शनिवार की सुबह से एसडीओपी अभिषेक गौतम और जतारा थाना प्रभारी एसएन ठाकुर पुलिस बल के साथ उप जेल के पास ग्राम बैरवार निवासी किसान लखन उर्फ पर्वता ढीमर के खेत पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी लखन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खेत में उगाई जा रही अफीम की तलाश शुरू की तो गेहूं और सब्जी के खेतों के बीच में पौधे मिलने शुरू हो गए। सुबह 7 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई दोपहर तक चलती रही।
यहां से पुलिस ने 65 किलो वजन के अफीम के पौधे जब्त किए है। एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि यहां पर पौधे ज्यादा परिपक्व थे और इनमें फल आने शुरू हो गए थे। यहां पर पुलिस ने जमीन की सही जानकारी करने के लिए पटवारी को मौके पर बुलाया और जमीन के मालिक के बारे में पूरा पता किया। इसके बाद आरोपियों से मौके पर ही पूछताछ कर उनकी वीडियोग्राफी की गई।
ये भी पढ़ें: सबको मिलेगा ‘कंफर्म टिकट’…रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान

3 बीघा जमीन पर पकड़ी थी खेती

बता दें कि इसके पहले पुलिस ने ग्राम मुहारा में 3 बीघा जमीन में अफीम की खेती पकड़ी थी। क्षेत्र में अफीम की खेती के प्रकरण लगातार सामने आने के बाद लोग परेशान है। इसके पूर्व कुछ किसानों द्वारा अवैध तरीके से गांजे की खेती की जाती थी। अफीम की खेती प्रदेश के तीन जिलों में छोड़कर हर कही प्रतिबंधित है। ऐसे में इनके पास बीज कहा से आ रहा था यह भी जांच का विषय है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम बैरवार में एक किसान के खेत से अफीम के पौधे जब्त किए गए है। किसान द्वारा गेहूं एवं सब्जी के बीच में अफीम की खेती की जा रही थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।- अभिषेक गौतम, एसडीओपी, जतारा।

Hindi News / Tikamgarh / एमपी में गेहूं के खेत पर उगा रहे थे ‘अफीम’, तड़के सुबह दबे पांव पहुंची पुलिस…

ट्रेंडिंग वीडियो