scriptसात फेरों के बाद शिवराज सिंह ने बेटे-बहू को दिलाया 8वां वचन | after Saat phere Shivraj Singh made his son and daughter-in-law take the 8th vachan | Patrika News
भोपाल

सात फेरों के बाद शिवराज सिंह ने बेटे-बहू को दिलाया 8वां वचन

Kartikey Singh Chouhan Wedding : 6 मार्च को अमानत और कार्तिकेय सिंह ने अग्नि को साक्षी मानकर सात वचन लिए। सात फेरे पूरे करने के बाद शिवराज सिंह ने दोनों को आठवां वचन दिलाया। इस वचन का नाम है ‘प्रकृति की सेवा का प्रण।’

भोपालMar 07, 2025 / 01:57 pm

Avantika Pandey

Kartikey Singh Chouhan Wedding

Kartikey Singh Chouhan Wedding

Kartikey Singh Chouhan Wedding : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम व वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बड़े बेटे शादी के बंधन में बंध गए है। 6 मार्च को अमानत और कार्तिकेय सिंह ने अग्नि को साक्षी मानकर सात वचन लिए। सात फेरे पूरे करने के बाद शिवराज सिंह ने दोनों को आठवां वचन दिलाया। इस वचन का नाम है ‘प्रकृति की सेवा का प्रण।’ पिता द्वारा दिलाए गए वचन में जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य मंगल अवसरों पर पौधरोपण की बात कही गई है।

सात फेरों के बाद आठवां वचन

आठवें वचन का ये वीडियो शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने एक्स अकाउंट से साझा किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘कार्तिकेय और अमानत को आठवें वचन के रूप में प्रकृति की सेवा का वचन दिलाया। आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती सुरक्षित रहे, इसलिए दोनों बच्चों ने अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य मंगल अवसरों पर पौधरोपण का संकल्प लिया है। बच्चों, मानव जीवन अमूल्य है, ये लोक के कल्याण के लिए है।’
शिवराज सिंह ने आदलोगों की भलाई के लिए बेहतर कार्य करके इसे सार्थक बनाएं। दोनों परिवारों का मान-सम्मान बढ़ाते हुए औरों के लिए भी जीना है और पर्यावरण उसका एक साकार स्वरूप है। खूब आशीर्वाद और शुभकामनाएं।’

छोटे बेटे ने भी लिया था 8वां वचन

बता दें कि शिवराज सिंह ने न सिर्फ अपने बड़े बेटे को बल्कि छोटे बेटे और बहू को भी यही आठवां वचन दिलाया था। रिद्धी और कुणाल ने भी फेरों के बाद ‘प्रकृति की सेवा का प्रण’ लिया था। साथ ही पिता द्वारा दिलाए गए वचन का दोनों बच्चों ने उसी क्षण से पालन भी किया। विवाह की रस्में पूरी होने के बाद दोनों ने भोजन करने से पहले पौधारोपण किया।

Hindi News / Bhopal / सात फेरों के बाद शिवराज सिंह ने बेटे-बहू को दिलाया 8वां वचन

ट्रेंडिंग वीडियो