CG News: पूर्व विधायक के साथ 12 ठिकानों पर होगी जांच
वहीं छापे की जद में आने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस में हुए घोटाले की जांच करने गुरुवार की सुबह 6 बजे
सुकमा में एक साथ की गई। यह छापेमारी तेंदूपत्ता घोटाले में निलंबित किए गए सुकमा के पूर्व डीएफओ अशोक पटेल के ठिकानों पर दूसरी बार की गई है। इससे पहले आय से अधिक संपत्ति मामले में दबिश दी गई थी। वहीं पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के साथ ही 8 तेंदूपत्ता प्रबंधकों के 12 ठिकानों को जांच के दायरे में लिया गया है।
ईओडब्ल्यू का प्रेस रिलीज
ईओडब्ल्यू ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि डीएफओ अशोक कुमार पटेल ने पद का दुरुपयोग करते हुए विभागीय अधिकारियों और प्राथमिक लघुवनोपज समितियों एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र किया। उक्त सभी लोगों के साथ मिलकर 2021- 2022 सीजन के तेंदूपत्ता बोनस संग्राहकों को दिए जाने वाले 7 करोड़ रुपए का बंटरबाट किया गया। यह राशि संग्राहकों को बांटी ही नहीं गई। इस घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापेमारी की गई है। इनके ठिकानों पर छापे
- पूर्व विधायक मनीष कुंजाम
- कोंटा प्रबंधक मो.शरीफ खान
- पलचलमा प्रबंधक सीएच वेंकट
- फूलबगड़ी प्रबंधक राजशेखर पुराणिक
- जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता
- मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु,
- एर्राबोर प्रबंधक मितेंद्र सिंह राजू
- पेदाबोडकेल के प्रबंधक सुनील
- जग्गावरम प्रबंधक मनोज कवासी
नोेटिस चस्पा
छापेमारी के दौरान कोंटा प्रबंधक मो.शरीफ़ खान घर पर नहीं होने की वजह से उनके घर नोटिस चस्पा किया। वहीं तलाशी में डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के ठिकानों से 26 लाख 63700 रुपए कैश, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कई बैंक एकाउंट और निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले है। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान मिले इनपुट के आधार पर संदेह के दायरे में आने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलवाया गया है।
मामले में मनीष कुंजाम ने खुद की थी शिकायत
CG News: इस पूरे मामले में 8 जनवरी 2025 को पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने सुकमा कलेक्टर से गबन होने की शिकायत की थी। उनकी शिकायत के बाद ही जांच शुरू की गई और डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया गया था। मनीष कुंजाम ने अपनी शिकायत में तेंदुपत्ता संग्राहकों को उनकी राशि देने की मांग की थी। अब उनके घर छापे के बाद सीपीआई नेता रामा सोढ़ी ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता मनीष कुंजाम के घर छापे की कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र हैं। हमारी पार्टी ने
तेंदूपत्ता के बोनस राशि में गबन का मामला उठाया था। अब हम पर ही कार्रवाई हो रही है।