ACB-EOW Raid in Sukma: 9 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई
सुकमा जिले में 7 करोड़ के तेंदूपत्ता बोनस राशि की गबन मामले को लेकर एसीबी और ईओडब्लयू की टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। दूसरे दिन टीम ने गादीरास में वन कर्मी गणेश पोडियामी के निवास में छापा मारा। इस दौरान प्रबंधक व वन कर्मी से कई बिंदुओं पर सवाल किए गए। बैंकिंग ट्रांजैक्शन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की भी जांच पड़ताल की गई। मामले में गुरुवार को 9 जगहों पर छापा मारा गया था। शुक्रवार को भी तेंदूपत्ता प्रबंधक एवं वन कर्मियों के 9 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई।
मैंने ही की शिकायत और मेरे यहां: कुंजाम
ACB-EOW Raid in Sukma: पूर्व विधायक और
बस्तरिया राज मोर्चा के संयोजक मनीष कुंजाम ने कहा कि हम शुरुआत से सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहे हैं। इसी वजह से छापा मारकर आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। कुंजाम ने कहा कि इस मामले की शिकायत मैंने ही की थी।
सरकार दोषियों कों बचाने में लगी हुई है और शिकायतकर्ता के खिलाफ छापे की कार्रवाई कर रही है। मेरे रामाराम स्थित घर में छापा मारा गया तो टीम को 70 हजार नगद मिले। वो भी वाहन की बिक्री से मिले थे। घर की लागत और घर में रखे पुराने अलमारी, कुर्सी का हिसाब बनाकर ले गए हैं। मेरी छवि बिगाड़ने के लिए ऐसी कार्रवाई की गई है।