scriptपति को था पत्नी के चरित्र पर शक, एक दिन रात को कांड करके साले को किया फोन, जीजा के घर पहुंचा तो इस हाल में मिली बहन | Watchman Husband Suspects His Innocent Wife Character And Sriganganagar Youth Killed Wife By beating Her To Death | Patrika News
श्री गंगानगर

पति को था पत्नी के चरित्र पर शक, एक दिन रात को कांड करके साले को किया फोन, जीजा के घर पहुंचा तो इस हाल में मिली बहन

Husband Killed His Wife: सुनील अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इस बात को लेकर अक्सर दोनों में कलह होती थी। शराब के नशे में अपनी पत्नी सरिता से बुरी तरह मारपीट की और साले विशाल को फोन पर सूचित कर दिया।

श्री गंगानगरApr 24, 2025 / 11:42 am

Akshita Deora

Rajasthan Crime: चरित्र पर संदेह के चलते एक युवक ने मारपीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। नेपाल के मूल निवासी पति-पत्नी पिछले दो साल से उद्योग विहार में एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं।
इस संबंध में मृतका के भाई ने बुधवार दोपहर सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। इस दंपती के 2 साल का लड़का है। अनुसंधान अधिकारी सदर थाने के कार्यवाहक एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि नेपाल के दूंगा जिले का सुनील (30) व उसकी पत्नी सरिता (28) उद्योग विहार की शिव शक्ति इंडस्ट्रीज में दो साल से मजदूरी कर रहे थे। यह परिवार इस फैक्ट्री के क्वार्टर में रह रहा था। सुनील रात में चौकीदार का काम भी करता था। वहीं उसकी पत्नी दूसरे श्रमिकों के लिए खाना बनाने का अतिरिक्त काम करती थी। इससे इस परिवार को अच्छी-खासी आय हो जाती थी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: प्रेमी के साथ रह रही थी पत्नी, बौखलाया पति दोस्तों के साथ पहुंच गया घर, फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण

दोनों में अक्सर होती थी कलह

सुनील का साला विशाल व उसका परिवार दूसरी फैक्ट्री में काम करते हैं। सुनील अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इस बात को लेकर अक्सर दोनों में कलह होती थी। दो दिन पहले 21 अप्रेल की रात को इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। सुनील ने शराब के नशे में अपनी पत्नी सरिता से बुरी तरह मारपीट की और साले विशाल को फोन पर सूचित कर दिया।
थोड़ी देर में ही विशाल अपनी मां को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गया। वहां सरिता बेहोश पड़ी थी। कुछ देर साला-बहनोई में हाथापाई हुई फिर सरिता को रीको के जनसेवा हॉस्पिटल में ले गए। वहां चिकित्सकों ने रात 2.30 बजे उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया। वे 22 अप्रेल को दोपहर में एसएमएस हॉस्पिटल पहुंच गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सरिता को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बुधवार दोपहर श्रीगंगानगर के जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में सरिता का शव रखवा दिया। इसके बाद मृतका के भाई विशाल ने सदर थाने पहुंचकर अपने बहनोई सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया।

Hindi News / Sri Ganganagar / पति को था पत्नी के चरित्र पर शक, एक दिन रात को कांड करके साले को किया फोन, जीजा के घर पहुंचा तो इस हाल में मिली बहन

ट्रेंडिंग वीडियो