बेटियों को चारपाई से नीचे फेंक दिया
प्रिया ने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में जुड़वां बेटियों की मां बनी थी, जिसके बाद से ही घर में विवाद शुरू हो गया था। उसने आरोप लगाया कि उसके पति समय सिंह बेटियों के जन्म से नाखुश था। प्रिया के अनुसार, 22 अप्रैल को भी उसके साथ मारपीट की गई थी और उसकी नवजात बेटियों को चारपाई से नीचे फेंक दिया गया था।गुरुवार को स्थिति और बिगड़ गई जब समय सिंह उसे पीटने के बाद तूलेड़ा रोड पर छोड़कर चला गया। उसने दोनों नवजात बेटियों को भी वहीं छोड़ दिया और अपने दो बेटों को साथ ले गया। सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने प्रिया की मदद की और उसके किसी परिचित को सूचित किया, जिसने बाद में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:
खुशखबरी: नटनी का बारा से अलवर तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, 10 मीटर होगी चौड़ाई