scriptAlwar: महिला के जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद पति ने पीटा, सड़क पर छोड़कर भाग गया | After giving birth to twin daughters, the woman was beaten by her husband and left on the road and fled | Patrika News
अलवर

Alwar: महिला के जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद पति ने पीटा, सड़क पर छोड़कर भाग गया

एक महिला को जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद उसके पति ने न केवल पीटा, बल्कि उसे और उसकी नवजात बच्चियों को घर से निकालकर सड़क पर छोड़ दिया।

अलवरApr 24, 2025 / 05:57 pm

Rajendra Banjara

अस्पताल में भर्ती जुड़वा बच्चियां 

समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनहीन व्यवहार और लिंग भेद की मानसिकता को दर्शाने वाली एक घटना सामने आई है। मामला अलवर का है जहां एक महिला को जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद उसके पति ने न केवल पीटा, बल्कि उसे और उसकी नवजात बच्चियों को घर से निकालकर सड़क पर छोड़ दिया। आरोपी पति अपने दो बेटों को भी साथ ले गया। सदर थाना पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि तूलेड़ा रोड पर एक महिला अपनी नवजात बच्चियों के साथ बेसहारा हालत में पड़ी है। मौके पर पहुंचने पर पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई। महिला की पहचान प्रिया के रूप में हुई है, जिसका विवाह मई 2020 में मालाखेड़ा इलाके के समय सिंह के साथ हुआ था। दंपति के पहले से दो बेटे हैं।

बेटियों को चारपाई से नीचे फेंक दिया

प्रिया ने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में जुड़वां बेटियों की मां बनी थी, जिसके बाद से ही घर में विवाद शुरू हो गया था। उसने आरोप लगाया कि उसके पति समय सिंह बेटियों के जन्म से नाखुश था। प्रिया के अनुसार, 22 अप्रैल को भी उसके साथ मारपीट की गई थी और उसकी नवजात बेटियों को चारपाई से नीचे फेंक दिया गया था।
अस्पताल में भर्ती जुड़वा बच्चियां  

गुरुवार को स्थिति और बिगड़ गई जब समय सिंह उसे पीटने के बाद तूलेड़ा रोड पर छोड़कर चला गया। उसने दोनों नवजात बेटियों को भी वहीं छोड़ दिया और अपने दो बेटों को साथ ले गया। सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने प्रिया की मदद की और उसके किसी परिचित को सूचित किया, जिसने बाद में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रिया का मायका अलवर के दिल्ली दरवाजा इलाके में है, लेकिन उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और परिवार में केवल उसकी दादी हैं। पुलिस ने प्रिया की शिकायत पर आरोपी समय सिंह की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि बच्चों को बरामद करने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:
खुशखबरी: नटनी का बारा से अलवर तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, 10 मीटर होगी चौड़ाई

Hindi News / Alwar / Alwar: महिला के जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद पति ने पीटा, सड़क पर छोड़कर भाग गया

ट्रेंडिंग वीडियो