एसडीएम रवि कुमार नंदीवाल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेहूं, सरसों व चना की खरीद शुरू होने से पूर्व बारदाना सहित अन्य तमाम व्यवस्थाएं खरीद केन्द्र पर उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। एफसीआइ, नैफेड व तिलम संघ ने कहा कि खरीद कार्य के लिए बारदाना की कोई कमी नहीं है। सादुलशहर व गांव बहरामपुरा बोदला (कालवासिया) में तिलम संघ, धिंगतानिया, किशनपुरा उतरादा व मालारामपुरा में नैफेड तथा मोरजण्डखारी व हाकमाबाद में एफसीआइ की ओर से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। एसडीएम ने खरीद केन्द्रों पर श्रमिकों के लिए छाया, पेयजल, विद्युत व चौकीदार आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश मण्डी समिति सचिव हीना प्रजापत को दिए हैं। एसडीएम ने सम्बन्धित ठेकेदार नमन गर्ग को गेहूं के थैलों की सिलाई के लिए 10 श्रमिक रखने व 40 हजार थैले गेहूं प्रतिदिन उठाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए, ताकि गेहूं की आवक के समय धान मण्डी में व्यवस्था सुगम व सुचारू बनी रहे। धान मण्डी मजदूर यूनियन के प्रधान संजय बागड़ी ने धान मण्डी के पिड़ों से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी, जिस पर एसडीएम ने मण्डी समिति को गेहूं की आवक धान मण्डी में शुरू होने से पूर्व अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस थाना अधिकारी सुमेर सिंह इंदा को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने बाबत आवश्यक निर्देश दिए।
तीन एजेंसियां करेंगी गेहूं की खरीद
कृषि उपज मण्डी समिति के सहायक सचिव बलदेव सिंह राठौड़ ने बताया कि सादुलशहर व ग्रामीण अंचल में स्वीकृत केन्द्रों पर इस बार 5 लाख क्विंटल गेहूं खरीद करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें तिलम संघ की ओर से सादुलशहर केन्द्र पर 5 लाख 20 हजार थैले, बहरामपुरा बोदला में 55 हजार थैले गेहूं खरीद की जाएगी व शेष खरीद अन्य सम्बन्धित एजेन्सियों की ओर से की जाएगी। तिलम संघ ने 5.50 थैले बारदाना उपलब्ध करवाने की डिमांड उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 2425 रुपए प्रति क्विंटल पर की जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से प्रति क्विंटल पर 150 रुपए बोनस भी देय होगा। गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन का कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए किसान को जन आधार, गिरदावरी व बैंक पास बुक की कॉपी ले जानी होगी।
राजफैड के लिए केवीएसएस करेगी सरसों व चना की खरीद
क्रय-विक्रय सहकारी समिति के महाप्रबंधक मुकेश मीना व लेखाकार कुलदीप हुड्डा ने बताया कि राजफैड के लिए सरसों व चना की खरीद समिति की ओर से टिण्डा मण्डी में की जाएगी। दोनों कृषि जिनसों की खरीद का कार्य 1 अप्रेल तक शुरू होना संभावित है। इस बार समर्थन मूल्य पर सरसों का भाव 5950 रुपए व चना का भाव 5650 रुपए प्रति क्विण्टल निर्धारित है, जबकि सरसों व चना के लिए ऑनलाइन पंजीयन कार्य 15 मार्च से शुरू होगा। इसके तहत एक जन आधार पर एक ही पंजीयन मान्य होगा। किसान को कृषि जिनस बेचान के लिए खसरा गिरदावरी रिपोर्ट, जन आधार, आधार कार्ड व बैंक पास बुक की कॉपी लानी अनिवार्य है। सरसों खरीद के लिए 35 हजार थैले व चना खरीद के लिए 22 हजार थैले बारदाना समिति के पास उपलब्ध है।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में तहसीलदार रजनी चौधरी, तिलम संघ के सुखजिन्द्र सिंह, नैफेड के भोजराज, एफसीआई के अंकुश जौहरी, सहायक निदेशक कृषि विस्तार स्वर्ण सिंह अराई, राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के प्रबन्धक दीपक अग्रवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल धींगड़ा, व्यापारी राजेन्द्र मक्कड़, गुरजिन्द्र सिंह कड़वासरा, मनीष शर्मा, राजेन्द्र सुखीजा, ट्रक ऑप्रेटर डॉ. अशोक कवातड़ा, गोपाल खण्डा आदि ने खरीद व्यवस्थाओं बारे आवश्यक जानकारी दी।