scriptसाइकिल वितरण योजना: शिक्षा सत्र बीता,अब मिलेंगी नवीं कक्षा की पूरे राज्य में 3.25 लाख छात्राओं विशेष ऑरेंज कलर की साइकिलें | Patrika News
श्री गंगानगर

साइकिल वितरण योजना: शिक्षा सत्र बीता,अब मिलेंगी नवीं कक्षा की पूरे राज्य में 3.25 लाख छात्राओं विशेष ऑरेंज कलर की साइकिलें

-गत वर्ष की अवशेष साइकिलों का भी करना होगा वितरण,लेकिन स्कूलों को स्वयं करनी होगी परिवहन व्यवस्था

श्री गंगानगरMar 05, 2025 / 12:39 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य नवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करना है,जिसके तहत श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ सहित राज्य भर में 3,25,200 छात्राओं को ऑरेंज कलर की 20 इंच वाली साइकिलें वितरित की जानी थीं। लेकिन हैरत की बात है कि शिक्षा सत्र अब बीतने को है। इसके बावजूद छात्राओं को ये साइकिलें अभी तक नहीं मिली हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के साथ,अब साइकिलों का रंग भी बदल गया है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब साइकिलों की आपूर्ति जिले में कर दी है।विभाग प्रति साइकिल की कीमत 3933 रुपए अदा करेगा। इस योजना का लाभ श्रीगंगानगर जिले के नौ ब्लॉकों की 7937 बेटियों को मिलने वाला है।

साइकिलों का सही असेंबल किया जाए

  • माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि साइकिलों की आपूर्ति के संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं,ताकि नोडल विद्यालयों में साइकिलों का सही असेंबल किया जा सके। जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि साइकिलों की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।

संस्था प्रधान को करनी होगी परिवहन व्यवस्था

  • इसके अलावा गत वर्ष की अवशेष साइकिलों का वितरण भी इस योजना के अंतर्गत किया जाएगा। विद्यालयों के संस्था प्रधान को साइकिलों को छात्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए उन्हें स्कूल के छात्रानिधि कोष का उपयोग करना होगा।

तीन निरीक्षण समितियों का किया गठन

  • माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार कम से कम तीन निरीक्षण समितियों का गठन किया है। ये समितियां अब साइकिलों के असेंबली और वितरण के दौरान गुणवत्ता की जांच कर रही है। प्रत्येक समिति में तकनीकी सदस्य,लेखाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी को शामिल किया गया है,ताकि हर साइकिल का 100 प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जा सके।

साइकिलों की आपूर्ति हुई,असेंबल का चल रहा कार्य

  • राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया जाएगा। जिले में साइकिलों की नोडल केंद्रों पर आपूर्ति हो चुकी है,और वर्तमान में असेंबल की कार्रवाई चल रही है। टीम इनका भौतिक सत्यापन भी कर रही है। जल्द ही वितरण प्रक्रिया शुरू होगी। ये साइकिलें छात्रों को विद्यालय पहुंचने में मदद करेंगी, जिससे उनकी पढ़ाई को प्रोत्साहन मिलेगा और परिवहन में भी सहारा प्रदान होगा। यह पहल छात्राओं के लिए विशेष लाभकारी होगी।
  • —वेदप्रकाश जलंधरा,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी,(माध्यमिक), शिक्षा,श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / साइकिल वितरण योजना: शिक्षा सत्र बीता,अब मिलेंगी नवीं कक्षा की पूरे राज्य में 3.25 लाख छात्राओं विशेष ऑरेंज कलर की साइकिलें

ट्रेंडिंग वीडियो