scriptइस बार सरसों के बंपर उत्पादन की उम्मीद | Patrika News
श्री गंगानगर

इस बार सरसों के बंपर उत्पादन की उम्मीद

श्रीगंगानगर खंड में रकबा कम, नहरी पानी की कमी के बावजूद फसल की गुणवत्ता में सुधार

श्री गंगानगरMar 06, 2025 / 09:47 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.इस वर्ष श्रीगंगानगर खंड में नकदी फसल सरसों का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद जताई जा रही है। खेतों में सरसों का फलाव अच्छी तरह से आया है, जिससे फसल की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है। वर्तमान में नई धानमंडी श्रीगंगानगर में सरसों के भाव 5350 से 5441 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं। फसल की गुणवत्ता में वृद्धि होने पर तेल की मात्रा भी बढ़ जाएगी, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को अच्छा भाव मिलने से होगा।

1,36,815 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कम हुई थी बुवाई

  • हालांकि,इस बार नहरी पानी की कमी और अधिक तापमान के कारण कृषि प्रधान श्रीगंगानगर खंड (श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ और हनुमानगढ़) में तिलहनी फसलों की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई का रकबा पिछले वर्ष की तुलना में 1,36,815 हेक्टेयर कम रहा। मौजूदा रबी सीजन में सरसों की बुवाई का लक्ष्य 5,60,000 हेक्टेयर था, लेकिन बुवाई केवल 4,18,270 हेक्टेयर में हुई। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 5,55,085 हेक्टेयर था। सरसों की फसल का अच्छा उत्पादन की उम्मीदश्रीगंगानगर तहसील के चक 20 एलएनपी के किसान रामजी लाल भाटी ने बताया कि इस बार इलाके में सरसों की फसल के बंपर उत्पादन की उम्मीद है। अगेती सरसों की फसल की कटाई कई स्थानों पर शुरू हो चुकी है।

जिले की बुवाई का गणित

  • वर्ष बुवाई
  • 2019-20 207839
  • 2020-21 237722
  • 2021-22 401939
  • 2022-23 327411
  • 2023-24 310351
  • 2024-25 250860 (बुवाई हेक्टेयर में )

एक्सपर्ट व्यू

  • इस बार सरसों की बुवाई गत वर्ष की तुलना में कम हुई है, लेकिन वर्तमान में फसल का उत्पादन और गुणवत्ता अच्छी है। यदि बेमौसम बारिश नहीं हुई तो सरसों की फसल बेहतर होगी।
  • सुरजीत बिश्नोई, सहायक निदेशक, कृषि विस्तार (मुख्यालय), श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / इस बार सरसों के बंपर उत्पादन की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो