scriptबाइक बुक कर चालक का किया अपहरण, फिरौती ना मिलने पर हत्या कर जंगल में फेंका शव | Driver was kidnapped after booking a bike, when the ransom was not received, he was murdered and his body was thrown in the forest | Patrika News
खास खबर

बाइक बुक कर चालक का किया अपहरण, फिरौती ना मिलने पर हत्या कर जंगल में फेंका शव

– बहरोड़ थाना पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
– हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

जयपुरApr 23, 2025 / 02:12 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. बहरोड़ थाना क्षेत्र में फिरौती के लिए बंधक बनाए गए एक युवक की हत्या कर शव को सुनसान खेतों में फेंक दिया गया था। बहरोड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में पर्दाफाश कर दिया है। फिरौती व हत्या के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
मृतक राहुल कुमार (26वर्ष) निवासी हनुमान नगर, नूह मेवात हरियाणा, मानेसर-गुडग़ांव में बाइक टैक्सी चलाता था। 18 अप्रेल को वह घर से बाइक व मोबाइल के साथ निकला जिसके बाद शाम को परिवार को फोन कर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फिरौती की मांग की। राहुल ने भी फोन पर कहा था “मेरे फोन में पैसे डाल दो नहीं तो ये लोग मुझे जान से मार देंगे।” इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया और राहुल से कोई संपर्क नहीं हुआ। 19 अप्रेल को बहरोड़ के कुंड रोड पर कपास मील के पीछे खेतों में राहुल की लाश मिली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

तकनीकी व फिजिकल साक्ष्य से मिली सफलता

थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने होटल, टोल नाकों व बाजार के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, शराब ठेकों पर पूछताछ की, साइबर सेल की मदद ली और मुखबिरों को सक्रिय किया। जांच में सामने आया कि बिलासपुर की एक कंपनी में काम करने वाले चार युवकों ने राहुल की बाइक रैपिडो से बुक कर उसे बहरोड़ बुलाया। वहां चारों ने उसे बंधक बनाकर उसके फोन से परिजनों से पैसे मंगवाए, मारपीट की और अंतत: उसकी हत्या कर दी।

जंगल में छुपे थे आरोपी, पुलिस ने धर-दबोचे

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें गौरव पुत्र सतीश कुमार यादव (25) निवासी ढाणी बंधा वाली थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा व रोहित पुत्र महेशचन्द शर्मा (21) निवासी लक्ष्सीवास थाना बहरोड सदर जिला कोटपूतली बहरोड को हमीदपुर-नारेड़ा के बीच जंगल में स्थित एक सुनसान मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Hindi News / Special / बाइक बुक कर चालक का किया अपहरण, फिरौती ना मिलने पर हत्या कर जंगल में फेंका शव

ट्रेंडिंग वीडियो