तकनीकी व फिजिकल साक्ष्य से मिली सफलता
थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने होटल, टोल नाकों व बाजार के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, शराब ठेकों पर पूछताछ की, साइबर सेल की मदद ली और मुखबिरों को सक्रिय किया। जांच में सामने आया कि बिलासपुर की एक कंपनी में काम करने वाले चार युवकों ने राहुल की बाइक रैपिडो से बुक कर उसे बहरोड़ बुलाया। वहां चारों ने उसे बंधक बनाकर उसके फोन से परिजनों से पैसे मंगवाए, मारपीट की और अंतत: उसकी हत्या कर दी।
जंगल में छुपे थे आरोपी, पुलिस ने धर-दबोचे
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें गौरव पुत्र सतीश कुमार यादव (25) निवासी ढाणी बंधा वाली थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा व रोहित पुत्र महेशचन्द शर्मा (21) निवासी लक्ष्सीवास थाना बहरोड सदर जिला कोटपूतली बहरोड को हमीदपुर-नारेड़ा के बीच जंगल में स्थित एक सुनसान मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।