scriptJEE Advanced 2025 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षार्थी 10 परीक्षा केन्द्र चुन सकेंगे | JEE Advanced 2025, Application process begins, candidates will be able to choose 10 exam centers | Patrika News
कोटा

JEE Advanced 2025 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षार्थी 10 परीक्षा केन्द्र चुन सकेंगे

पासवर्ड बदलने और किसी से साझा नहीं करने की सलाह

कोटाApr 23, 2025 / 07:06 pm

shailendra tiwari

JEE Main 2024 : एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स

JEE Main 2024 : एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस वर्ष यह परीक्षा आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा 18 मई को दो पारियों में होगी। दोनों पारियां 3-3 घंटे की होंगी। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे एवं दूसरी पारी दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान 10 परीक्षा केन्द्र चुनने होंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 चरणों में पूर्ण की जाएगी।

संबंधित खबरें

जेईई एडवांस्ड को लेकर विद्यार्थियों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। आवेदन के लिए विद्यार्थियों को अपना जेईई मेन का एप्लीकेशन नम्बर, आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉगइन करना होगा। आईआईटी कानपुर ने विद्यार्थियों को सुरक्षा कारणों से पासवर्ड को बदलकर नया पासवर्ड बनाने की सलाह दी है। साथ ही, पासवर्ड को किसी अन्य व्यक्ति से साझा नहीं करने के लिए भी कहा है।
आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं की अंकतालिका एवं कैटेगिरी सर्टिफिकेट स्केन कर अपलोड करने होंगे। इसमें ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रेल 2025 के बाद का ही मान्य होगा। सर्टिफिकेट 1 अप्रेल के बाद का नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थियों को इनफोर्मेशन बुलेटिन में दिए गए डिक्लेरेशन को भरकर अपलोड करना होगा, जिससे उन्हें काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन तक सर्टिफिकेट बनाने का समय मिल जाएगा।
टॉप 2.5 लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 मई तक होगा। आवेदन शुल्क महिला व एससी/एसटी वर्ग के लिए 1600 रुपए तथा शेष के लिए 3200 रुपए होगा। परिणाम 2 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। जेईई मेन में शामिल हुए करीब 15 लाख विद्यार्थियों में से टॉप 2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाता है। कैटेगिरी वाइज कटऑफ भी जारी हो गई है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है।
तीसरे अटेंप्ट के विद्यार्थियों के लिए विड्रॉअल सर्टिफिकेट के फॉर्मेट भी जारी

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए आईआईटी कानपुर ने तीसरे अटेम्प्ट के तहत जेईई एडवांस्ड 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए विड्रॉअल सर्टिफिकेट के फॉर्मेट्स भी जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी इन्हें भरकर सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर सहित अपलोड करें। विद्यार्थी के इस संबंध में जाली दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने अथवा दस्तावेज में गलत सूचना दिए जाने पर ऑनलाइन आवेदन रद्द कर दिया जाएगा तथा विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

Hindi News / Kota / JEE Advanced 2025 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षार्थी 10 परीक्षा केन्द्र चुन सकेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो