scriptसोने के भावों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ट्रेड वॉर दिखा रहा तगड़ा असर, जानें लेटेस्ट Gold-Silver Price | Gold Prices Broken All Records Trade War Showing Strong Effect Check Latest Gold-Silver Price | Patrika News
कोटा

सोने के भावों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ट्रेड वॉर दिखा रहा तगड़ा असर, जानें लेटेस्ट Gold-Silver Price

Gold-Silver Price Hike: सोना अपने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 117,000 रुपए प्रति तोला पर पहुंच गया, जबकि चांदी 98,000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर है।

कोटाApr 23, 2025 / 02:56 pm

Akshita Deora

पिछले कुछ समय से सोने और चांदी के भावों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यह तेजी न केवल विक्रेताओं बल्कि खरीदारों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रही है। वैवाहिक सीजन की शुरुआत के बीच यह मूल्यवृद्धि शादी वाले परिवारों का बजट बिगाड़ रही है, वहीं आभूषण विक्रेताओं को पूर्व में लिए गए ऑर्डर पूरे करने में कठिनाई हो रही है।
मंगलवार को सोना अपने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 117,000 रुपए प्रति तोला पर पहुंच गया, जबकि चांदी 98,000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर है। तेजी से बढ़ते भावों के चलते शादी-ब्याह के लिए गहने खरीदना आम लोगों के लिए चुनौती बन गया है। अब एक तोला सोने का आभूषण घड़ाई और नगिनों समेत सवा लाख रुपये तक पड़ रहा है।

वजन घटाकर कर रहे हैं खरीदारी

सर्राफा संघ गूंगा के जूगल सोनी ने बताया कि सोने के दाम ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गए हैं। वैवाहिक सीजन में डिमांड बनी हुई है, लेकिन भावों में किसी भी तरह की गिरावट के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोग अब भी आभूषण खरीद रहे हैं, लेकिन बजट को देखते हुए आभूषणों के वजन में कटौती कर रहे हैं। यानी पहले जहां लोग भारी गहनों की ओर झुकाव रखते थे, वहीं अब हल्के वजन वाले गहनों की मांग बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें

सरकारी नौकरी: RPSC निकालेगा बंपर भर्तियां, जानिए किस-किस विभाग में निकलनी है भर्ती

देश-विदेश में बढ़ती सोने-चांदी की कीमतों का असर वागड़ अंचल में भी साफ नजर आने लगा है। मंगलवार को सोना और चांदी दोनों ही एक लाख रुपए के पार पहुंच गए। बाजार में सोने की कीमत जहां 1 लाख से 1.10 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक रही, वहीं चांदी 98,500 से 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक बिकी।
कारोबारियों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लगातार भाव चढ़ रहे हैं, जिससे खरीदारी पर असर पड़ा है। ग्राहक अब हल्के वजन के गहनों की ओर रुख कर रहे हैं। एक छोटी अंगूठी भी 25 हजार रुपए तक मिल रही है।

ट्रेड वॉर का असर

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ओर से शुरू किए गए ट्रेड वॉर के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि यह रुख जारी रहा तो कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है।

थोक दरें

गोल्ड (995 शुद्धता): ₹99,500 प्रति 10 ग्राम

चांदी (पेटी): ₹98,000 प्रति किलोग्राम (3%जीएसटी अतिरिक्त)

खुदरा भाव

सोना जेवराती (91.6): ₹93,000 से ₹95,000 प्रति 10 ग्राम

सोना बिस्किट (999): ₹ 1 लाख से ₹1.10 लाख प्रति 10 ग्राम
चांदी आभूषण: ₹98,500 से ₹1 लाख प्रति किलोग्राम

यह भी पढ़ें

Kota Mandi Bhav : गेहूं तेज, सोयाबीन व मैथी मंदी, 3 लाख कट्टे की आवक

Hindi News / Kota / सोने के भावों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ट्रेड वॉर दिखा रहा तगड़ा असर, जानें लेटेस्ट Gold-Silver Price

ट्रेंडिंग वीडियो