scriptअस्पताल में फैली अव्यवस्थाआ, परिजन व परिचितों से भरा वार्ड | Chaos prevails in the hospital, wards are full of relatives and acquaintances | Patrika News
धौलपुर

अस्पताल में फैली अव्यवस्थाआ, परिजन व परिचितों से भरा वार्ड

सरमथुरा कस्बे का सामुदायिक अस्पताल अव्यवस्थाओं के कारण बदहाली के दौर से गुजर रहा हैं। शादी-विवाह के सीजन में रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन अस्पताल की व्यवस्था फैल हो गई हैं। अस्पताल में पार्किंग के अभाव में लोगों ने अस्पताल के मुख्य गेट को ही पार्किंग बना दिया है। वहीं वार्ड में भर्ती रोगियों के अटेंडरों का जमावड़ा लगा रहता है। वार्ड में अधिक लोगों के जमावड़े के कारण नर्सिंगकर्मियों की टेंशन बढ़ गई है।

धौलपुरApr 23, 2025 / 07:04 pm

Naresh

अस्पताल में फैली अव्यवस्थाआ, परिजन व परिचितों से भरा वार्ड Chaos prevails in the hospital, wards are full of relatives and acquaintances

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 42;

– अस्पताल में काउंटर पर जांच रिपोर्ट की मारामारी

– पार्किंग स्थल नहीं होने से लोग कर रहे मनमर्जी

dholpur, सरमथुरा कस्बे का सामुदायिक अस्पताल अव्यवस्थाओं के कारण बदहाली के दौर से गुजर रहा हैं। शादी-विवाह के सीजन में रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन अस्पताल की व्यवस्था फैल हो गई हैं। अस्पताल में पार्किंग के अभाव में लोगों ने अस्पताल के मुख्य गेट को ही पार्किंग बना दिया है। वहीं वार्ड में भर्ती रोगियों के अटेंडरों का जमावड़ा लगा रहता है। वार्ड में अधिक लोगों के जमावड़े के कारण नर्सिंगकर्मियों की टेंशन बढ़ गई है। नर्सिंगकर्मियों को पलंग पर मरीज ढूंढने पड़ रहे हैं। इसी प्रकार प्रयोगशाला कक्ष पर जांच रिपोर्ट के लिए लोगों को मारामारी करनी पड़ रही है। अस्पताल में अव्यवस्था फैली होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने मौन धारण किया हुआ है।
आलम यह है कि अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों व उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में दो पहिया और चार पहिया वाहन बिना किसी नियम के इधर-उधर खड़े रहते हैं। ऐसे में गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजों की जान जोखिम में पड़ सकती है। गेट पर खड़ी बाइकें मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। मरीजों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस के लिए जगह नहीं मिलती है। जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों व सडक़ दुर्घटना में घायल मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पाता। अव्यवस्थित तरीका से खड़ी बाइकों से केवल मरीजों को ही नहीं बल्कि आम जनता को भी परेशानी उठानी पड़ रही है, जबकि अस्पताल प्रशासन इन बाइकर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
वार्ड में रोगियों को ढूंढ रहे नर्सिंगकर्मी

शादी विवाह के सीजन में अस्पताल में रोगियों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है। जनरल वार्ड में भर्ती रोगियों की हालात ऐसे है कि नर्सिंगकर्मियों को पलंगों पर मरीजों को ढूंढना पड़ रहा है। वार्ड में फालतू लोगों के जमावड़े के कारण मरीजों में इन्फेक्शन का खतरा बना हुआ है। वार्डों में लगे कूलर, पंखों की हवा खाने यह लोग पलंगों पर पड़े रहते हैं, जबकि मरीजों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा।
शादी विवाह सीजन के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण अटेंडर बाइकों को रास्ते में खड़ी कर देते हैं, कई बार पुलिस में वाहनों को जब्त कराया गया हैं, वार्ड में रोगियों के अलावा अन्य व्यक्ति की इन्ट्री बंद कर दी गई है।
-डॉ. जीएल मीणा अस्पताल प्रभारी सरमथुरा

Hindi News / Dholpur / अस्पताल में फैली अव्यवस्थाआ, परिजन व परिचितों से भरा वार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो