scriptडीग जिला उप कारागार से धौलपुर जिला जेल में शिफ्ट किए 100 बंदी | 100 prisoners shifted from Deeg to district jail100 prisoners shifted from district sub jail Deeg to district jail | Patrika News
धौलपुर

डीग जिला उप कारागार से धौलपुर जिला जेल में शिफ्ट किए 100 बंदी

भरतपुर जिले में से हाल में बने नवीन डीग जिले के उप कारागार से दो दिन पहले धौलपुर जिला जेल में सौ से अधिक बंदियों को स्थानांतरित किया गया।

धौलपुरApr 23, 2025 / 07:14 pm

Naresh

डीग जिला उप कारागार से धौलपुर जिला जेल में शिफ्ट किए 100 बंदी 100 prisoners shifted from Deeg district sub-jail to Dholpur district jail

ÏõÜÂéÚU. çÁÜæ ·¤æÚUæ»ëã ÏõÜÂéÚU

जांच में एक बंदी से मिले 2 सिम कार्ड

धौलपुर. भरतपुर जिले में से हाल में बने नवीन डीग जिले के उप कारागार से दो दिन पहले धौलपुर जिला जेल में सौ से अधिक बंदियों को स्थानांतरित किया गया। जिला जेल में प्रवेश से पहले सभी बंदियों की जांच की गई। इस दौरान एक बंदी के पास से मोबाइल के दो सिम कार्ड मिले। बंदी ने सिमकार्ड अंदर कपड़े में छिपा रखे थे। मामले में बंदी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
धौलपुर जेलर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डीग जेल में बंदियों की संख्या अधिक होने की वजह से 100 बंदियों को धौलपुर जेल में ट्रांसफर किया गया है। जिनकी तलाशी के दौरान एक कैदी के पास कंपनी की दो सिम कार्ड मिले हैं। मामले की जानकारी महानिदेशक कारागार राजस्थान जयपुरए पुलिस अधीक्षक धौलपुर और केंद्रीय कारागृह भरतपुर के मंडल अधिकारियों को दी गई है। बता दें कि बंदियों की जांच के दौरान एक बंदी के पास से दो सिमकार्ड मिले। बंदी अजहरुद्दीन ने दोनों सिम कार्ड अंदर कपड़े छिपा रखा था। बंदी डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के फतेहपुर का रहने वाला है।

Hindi News / Dholpur / डीग जिला उप कारागार से धौलपुर जिला जेल में शिफ्ट किए 100 बंदी

ट्रेंडिंग वीडियो