Sirohi Posalia Murder Case: सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना इलाके के पोसालिया में 13 मार्च को होली के दिन नहर के पास चाकू मारकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के साढू सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दोनों सगे भाई है। पुलिस के मुताबिक आरोपित की पत्नी होली के दिन अपने पीहर आ गई थी, जिसे ढूंढने के लिए आए यहां पोसालिया आए दोनों भाइयों ने उसे छिपाने का शक होने पर चाकू से वारकर साढू को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पालड़ी एम थानाधिकारी फगलूराम ने बताया कि 14 मार्च को प्रार्थी सोहनराम ने रिपोर्ट देकर बताया था कि 13 मार्च को होली के दिन शाम को उसका बहनोई सवाराम पुत्र खीमाराम गमेती निवासी पीपला पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर होली पर मिलने उनके काश्तशुदा कुएं पोसालिया आया था। उसकी बहन सविता पत्नी ताराराम भी यहां आई हुई थी। इसके चलते उसे ढूंढने के लिए उसका पति यानी बहनोई ताराराम व उसका भाई सोमाराम भी वहां आ गए। दोनों भाई सविता को ढूंढ रहे थे। इसी बीच बहनोई ताराराम व उसके भाई सोमाराम ने परिजनों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इसी बीच उसका बहनोई सवाराम भी वहां आया तो उनके बीच कहासुनी हो गई। उन दोनों भाइयों को साढू सवाराम पर सविता को छिपाने का शक था। इसको लेकर उन्होंने चाकू से वार कर सवाराम की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पालड़ी एम थानाधिकारी फगलूराम मय टीम ने जांच करते हुए मुखबिरों से प्राप्त सूचना व तकनीकी पहलुओं के आधार पर फरार हुए दोनों आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर निरंतर दबिशें दी। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपियों का पिता लसमाराम गांव सेणा में कुएं पर काश्तकारी करता है और रात्रि में आरोपी फसलों के बीच में जाकर सोते हैं। दिन में गांव के पास बड़ी पहाडी की गुफाओं में जाकर छुप जाते हैं। जिस पर पुलिस टीम ने गांव सेणा के ग्रामीणों की सहायता से पहाड़ी की घेराबंदी कर दस्तयाबी के प्रयास किए। मगर आरोपी पहाडी के आस-पास के खेतों में भाग गए तथा खेतों में खड़ी फसलो में छुप गए। उसके पश्चात आरोपियों का निरन्तर पीछा किया जाकर आरोपियों के पिता के काश्तशुदा कुएं पर घेरा देकर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
दोनों आरोपी रिमांड पर
थानाधिकारी फगलूराम ने बताया कि प्रकरण में पूछताछ के बाद गुरुवार को आरोपी ताराराम उर्फ तारूराम पुत्र लसमाराम व सोमाराम पुत्र लसमाराम निवासी कडेच थाना सायरा, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया। जहां से पीसी रिमाण्ड लेकर पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर आरोपी ताराराम के सरहद रेला गांव भाटून्द में काश्तशुदा खेत में बने छपरे में से हत्या करने में प्रयुक्त चाकू व वक्त खून से सनी कमीज को जब्त किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अधिकारी फगलूराम, सहायक उप निरीक्षक उदाराम, मोहनदास, कांस्टेबल मांगीलाल, जितेन्द्र सिंह, तुलछाराम, नरपत सिंह, मांगसिंह, मोहनलाल, गणपत, दौलतसिंह, रमेश कुमार, सुरेश कुमार शामिल थे।
Hindi News / Sirohi / पत्नी को छिपाने का शक हुआ तो साढू ने सगे भाई के साथ मिलकर कर दी हत्या, Posalia Murder Case में 2 सगे भाई गिरफ्तार