झुग्गी झोपड़ी में सस्ती दरों पर मिलेगा पौष्टिक भोजन
मंगलवार को
दिल्ली बजट 2025 पेश करते हुए
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा “दिल्ली जलबोर्ड घाटे में, डीटीसी घाटे में, दलितों के उत्थान के बनाया गया को-ऑपरेशन घाटे में, झुग्गी के विकास के लिए काम करने वाला ठप, गंदा पानी और बहता सीवर दिल्ली की पहचान बन चुके थे। अब हम 100 करोड़ के बजट से 100 झुग्गी झोपड़ी कॉलोनियों में अटल कैंटीन की स्थापना कर जरुरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन प्रदान करेंगे। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 100 अटल कैंटीन खोली जाएंगी, जहां कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिलेगा।”
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कहा “हमने दिल्ली जलबोर्ड के लिए बजट की उचित व्यवस्था की है। इसके तहत दिल्ली जलबोर्ड अब दिल्ली का कायाकल्प करेगा। इसके तहत दिल्ली में हर घर साफ पानी पहुंचेगा। सीवर सिस्टम अपग्रेड होगा। जल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ₹9,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इससे नई जल पाइपलाइन बिछाई जाएंगी। सीवर लाइनों का विस्तार होगा और हर नागरिक को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी।”
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने आगे कहा “वित्त वर्ष 2025-2026 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से वित्त पोषित परियोजनाओं के लिए योजना विभाग के तहत 1 हजार करोड़ का प्रस्ताव किया जा रहा है। आज हम एक बार फिर दिल्ली को नया रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम एक ऐसी मजबूत और पारदर्शी नींच रखेंगे। जिसे फिर कोई कमजोर न कर सके। हमारा सपना है कि एक समृद्ध और सशक्त दिल्ली का। दिल्ली को ऐसा शहर बनाना है जो हर चुनौती का सामना कर सके और दुनिया में नेतृत्व करने की क्षमता रखता हो।” सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कहा “दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50,000 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। सड़क और पुल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3843 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। योजना विभाग के अंतर्गत एक नई योजना शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें मुख्यमंत्री विकास निधि के रूप में 1400 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जो
आम आदमी पार्टी की सरकार में खर्च नहीं होता था। पड़ा रहता था। वो आपको छोड़ो अपने विधायकों को भी नहीं देते थे। उनकी भी फाइलें पड़ी रहती थीं। अब सबको विकास के लिए फंड मिलेगा।”
झुग्गी झोपड़ी के लिए आवंटित किए गए 696 करोड़ रुपये
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने आगे कहा “देश की राष्ट्रीय राजधानी होने के बावजूद दिल्ली का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी झुग्गी झोपड़ी और जेजे कॉलोनियों में रहता है। पिछले कई सालों से भारी भरकम बजट रखा जाता था, लेकिन खर्च नहीं किया जाता था। भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे जी ने कहा कि वास्तवित उन्नति तभी हो सकती है। जब उसका लाभ सभी को प्राप्त हो। इसलिए स्लम और झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा योजना विभाग के अंतर्गत 2025-2026 में दिल्ली के विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से वित्त पोषित परियोजनाओं के लिए योजना विभाग के तहत 1 हजार करोड़ का प्रस्ताव किया जा रहा है।”