आम आदमी पार्टी की सरकार पर कसा तंज
दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने
आम आदमी पार्टी के विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा “हम और आप में बहुत फर्क है। आपने शीशमहल बनवाया, हम गरीबों के लिए घर बनाएंगे। आपने अपने घर में लाखों के टॉयलेट बनाए, हम झुग्गी बस्तियों में लोगों के लिए शौचालय बनवाएंगे।”
सीएम रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के टैक्स का पैसा चुनाव प्रचार में खर्च किया। इसके बाद उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा “पहली बार देखा है कि कोई मुख्यमंत्री जो हर जगह कहता फिरता है कि मैं यहां जाऊंगा, वहां जाऊंगा, अब प्रधानमंत्री बनूंगा। लेकिन आज वो न सीएम हैं, न विधायक हैं। यह दिल्ली की जनता का फैसला है।”
दिल्ली में फिर शीशमहल बना चर्चा का केंद्र
दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर्यटन क्षेत्र में धन आवंटन की घोषणा कर रही थीं। इसी बीच एक बार फिर शीशमहल का जिक्र आया। इस पर पीछे बैठे विधायकों ने चुटकी लेते हुए कहा कि शीशमहल को भी पर्यटन स्थल बना दीजिए। इसपर पीछे पलटते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया “हां, शीशमहल को भी टूरिज़्म सर्किट में शामिल करेंगे। टिकट लगेगी, लोग देखने भी आएंगे।”
इसके साथ ही रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि इस साल दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वॉर मेमोरियल, प्रधानमंत्री संग्रहालय, नया संसद भवन, भारत मंडपम, यशोभूमि जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को दिल्ली के नए पर्यटन सर्किट में शामिल किया जाएगा।
स्वच्छता और शुद्ध पानी को लेकर बजट में क्या?
रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण में कहा “दिल्ली में स्वच्छ पानी और स्वच्छ सेनिटेशन उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस हेड में हमने दिल्ली के लिए 9000 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट रखा है। ये पुरानी की सरकारों का तिगुना है। इसके अलावा स्वच्छता और स्वच्छ यमुना अभियान अब दिल्ली की पहचान बनने वाला है।” सीएम रेखा गुप्ता आगे ने कहा “जब गर्मी होती है तो टैंकर घोटाले सामने आते हैं। इस बार हमने दिल्ली में इस टैंकर घोटाले को समाप्त करने के लिए वाटर टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाने की व्यवस्था की है। ये एन्ड्रायड मोबाइल एप से जुड़ा होगा। इस तरह इन टैंकर की मॉनीटरिंग सभी लोग कर सकेंगे। पाइपलाइन को ठीक करने के लिए हमने प्लानिग की है। इसलिए जल क्षेत्र योजनाओं के परामर्श के लिए 10 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया है।”