आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार के बजट पर क्या कहा?
आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली सरकार की बजट प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण के बिना बजट बनाना चौंकाने वाला फैसला है। उन्होंने कहा, “यह बेहद आश्चर्यजनक है कि बिना किसी आर्थिक सर्वेक्षण के बजट तैयार किया गया। आज तक हमने किसी भी सरकार को ऐसा करते नहीं देखा है। बजट से पहले आर्थिक सर्वे होना एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसे नजरअंदाज करना गंभीर लापरवाही है।” उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही करार दिया और कहा कि इस तरह बिना डेटा और आर्थिक सर्वेक्षण के बजट बनाना जनता के साथ अन्याय है।
सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी-कांग्रेस पर साधा निशाना
दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “आम आदमी पार्टी और उससे पहले की सरकारों ने दिल्ली में योजनाओं के बजट से ज्यादा पोस्टर और होर्डिंग्स में पैसा खर्च किया। पूर्व की विज्ञापन सरकारों ने धरातल पर विकास को रोक दिया। मैं ऐसी कई योजनाओं के नाम बता सकती हूं। जिसमें पहले की सरकारों ने दिल्ली को लंदन बनाने का सपना बेचा, लेकिन टूटी सड़कें, ट्रैफिक जाम, आधी-अधूरी परियोजनाओं ने इस महानगर को एक अराजक राजधानी बना दिया।”
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा “विज्ञापन सरकारों ने इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर केवल पोस्टर चिपकाए। जितना ज्यादा योजनाओं में खर्च नहीं होता था उससे ज्यादा पब्लिसिटी में खर्च होता था। होर्डिंगों में पूरा खर्ज होता था। मैं ऐसी अनेक योजनाएं बता सकती हूं। जिसके मद में कुछ नहीं था, लेकिन अखबारों में पूरा विज्ञापन भरा था। ऐसी सरकार जिसने धरातल पर विकास को ठप कर दिया।”
दिल्ली में गोशालाओं को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने किया ऐलान
दूसरी ओर विधानसभा में दिल्ली बजट 2025 पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार ने गोशालाओं को अनुदान नहीं दिया। इसलिए गोमाता ने श्राप दिया। यमुना ने श्राप दिया। अब हमने जितनी भी गोशालाओं की पेंडिंग ग्रांट थी। उन्हें भुगतान करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा दिल्ली के घोमन खेड़ा गांव में एक मॉर्डन गोशाला बनाई जाएगी। इसके लिए हमने 40 करोड़ का फंड रखा है। इस गोशाला में आधुनिकता के साथ गो संरक्षण, पशु चिकित्सा और दुग्ध उत्पादन पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले समय में नई गोशालाएं खोली जाएंगी। इसमें समाज का सहयोग लिया जाएगा। ताकि गोमाता को सड़कों पर न छोड़ा जाए।”
आयुष्मान योजना में पांच लाख का टॉप-अप
इसके अलावा रेखा सरकार ने दिल्ली बजट 2025 में आयुष्मान योजना में 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है। इसके लिए दिल्ली की रेखा सरकार 2144 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। आयुष्मान योजना में पांच लाख की मदद केंद्र सरकार की ओर से और पांच लाख दिल्ली सरकार की ओर देने का प्रावधान किया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “यह कोई साधारण बजट नहीं है। दिल्ली और पूरा देश इसे देख रहा है। सभी को नई सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। यह बजट सिर्फ हिसाब-किताब नहीं है। यह बदहाल अर्थव्यवस्था से विकसित दिल्ली में बदलाव का बजट है।” सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान योजना के लाभ बताते हुए कहा “दिल्लीवासियों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले से ही 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है। दिल्ली सरकार इसी में 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप देगी। इसके साथ ही दिल्लीवासियों को कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली में आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे। इसके लिए 320 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। दिल्ली सरकार वैकल्पिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके लिए आयुष (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) को प्राथमिकता दी जाएगी।”