scriptकृषि मंडी में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार | Patrika News
सीकर

कृषि मंडी में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना ने अब तक उत्तरप्रदेश हरियाणा, राजस्थान में 16 से अधिक दुकानों में चोरी की वारदात कर चुके

सीकरApr 08, 2025 / 10:32 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. उद्योग नगर थाना पुलिस ने कृषि उपज मंडी में दुकान से 2.17 लाख रुपए व चांदी के सिक्के चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिराेह के दो इनामी बदमाशों को 10 दिन में ही यूपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी को आगरा तो दूसरे को हिमाचलप्रदेश से पकड़ा है। एक आरोपी के खिलाफ विभिन्न जिलों में दुकानों से चोरी करने के करीब 16 मामले दर्ज है। पुलिस टीम चोरों को लेकर कृषि मंडी में घटनास्थल पर पहुंची। जहां पुलिस कस्टडी में चोर जोड़ हाथ जोड़कर व्यापारियों से माफी मांगते हुए दिखे। कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ व अन्य पुलिसकर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत किरण ने बताया कि 25 मार्च की रात को चोरों ने सीकर कृषि मंडी में चोरी की वारदात की थी। चोर मंडी में स्थित दुकानों के ताले तोड़कर 2 लाख 17 हजार रुपए की नकदी, करीब 10 हजार रुपए कीमत के सूखे मेवा व चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए थे। चोरों ने तीन दुकान के ताले तोड़े थे जिनमें से एक दुकान में सीसीटीवी लगे हुए थे, जिसमें चाेरी का सारा घटनाक्रम व चोरों का हुलिया आ गया। व्यापारियों ने कृषि मंडी का मुख्य गेट बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया था। पुलिस टीमों ने चार राज्यों में डेरा डालकर चोर गिरोह के सरगना मुकेश पुत्र हरिशंकर कुशवाह निवासी बागव, हाथरस यूपी हाल पचगांव गुड़गांव हरियाणा व उसके सहयोगी शुभम गौतम पुत्र कन्हैया गौतम निवासी खंजारी दयालबाग न्यू आगरा यूपी को पकड़ा है।

एसपी ने रखा चाेरों पर इनाम-

उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दोंनों चोरों के सीसीटीवी फुटेज व अन्य चोरों ने मंडी में स्थित दुकान नंबर 4-5 , 25 व 26 को निशाना बनाया। चोरों ने नवीन ट्रेडिंग कंपनी व बजरंग एंड ब्रदर्स से करीब 2 लाख 17 हजार कैश, ड्राई फ्रूट्स और अन्य सामान चोरी किया। वहीं व्यापारी रामावतार अग्रवाल की दुकान नंबर 25 व मनोहर लाल की दुकान नंबर 26 के ताले भी तोड़े गए थे। सीकर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और 10-10 हजार का इनाम रखा था।

खाटू आए तो बनाई चोरी की प्लानिंग, होटल में रुके व मंडी में रैकी की-

सीओ प्रशांत किरण ने बताया कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना मुकेश कुशवाह एक बार में एक जिले में एक ही वारदात को अंजाम देता था, फिर कई माह तक उस जिले में नहीं जाता था। आरोपी गत वर्ष खाटू में आया था, जिसके बाद उसने सीकर में चोरी करने की प्लानिंग बनाई। वह अपने गुर्गे के साथ सीकर आया और होटल किराए पर लेकर दूसरे दिन दिनभर कृषि उपज मंडी में रैकी कर दुकानें चिन्हित की। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुकानों के ताले तोड़ चोरी कर रात को ही निकल पड़े और दोनों अलग-अलग हो गए।

चार राज्यों के हाइवे पर 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले-

सीआई मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि पुलिस टीमों ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश में सभी रूटों, टोल नाकों पर 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिससे आरोपियों के बारे में काफी जानकारी मिली व उनकी लोकेशन भी ट्रेस की। दोनों चोर अलग-अलग हो गए और भरतपुर, हिमाचलप्रदेश, आगरा सहित अन्य जगह फरारी काटी। चोरों ने अब तब सीकर, नारनौल, झुंझुनूं, पीलीभीत, गुड़गांव, दौसा, अजमेर, बरेली, गंगापुरसिटी, जयपुर, सांगानेर व आगरा में चार जगह पर दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की है। अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़, कॉन्स्टेबल महावीर सिंह, बलबीर व साइबर सेल के अंकुश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Hindi News / Sikar / कृषि मंडी में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो