scriptऑनलाइन गेमिंग एप रेड्डी अन्ना की आइडी ले व किराए पर खाते ले लोगों को गेम खिला ठग रहे थे लाखों रुपए, पांच गिरफ्तार | Online gaming app Reddy Anna's ID and accounts on rent were used to cheat people by making them play games and making them cheat lakhs of rupees, five arrested | Patrika News
सीकर

ऑनलाइन गेमिंग एप रेड्डी अन्ना की आइडी ले व किराए पर खाते ले लोगों को गेम खिला ठग रहे थे लाखों रुपए, पांच गिरफ्तार

-आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लेपटॉप, बैंक खाता पासबुक, चैकबुक, एटीएम और अन्य सामान बरामद किए

सीकरApr 05, 2025 / 11:21 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. साइबर थाना, सीकर की टीम ने अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप रेडडी अन्ना के काउंटर का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खंडेला फार्म हाउस रोड राधाकिशनपुरा में एक किराए के मकान में रेड्डी अन्ना के माध्यम से क्रिकेट, फुटबॉल व केसिनो आदि पर ऑनलाइन गेम खिलाकर युवाओं व आमजन से लाखों रुपए ऐंठ रहे थे। साइबर थाना पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लेपटॉप, बैंक खाता पासबुक, चैकबुक, एटीएम और अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपी अपने खातों व किराए पर लिए बैंक खातों में लंबे समय से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे किन-किन लोगों के लिए काम कर रहे हैं। इन्हें आईडी उपलब्ध करवाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रैंज आईजी अजयपाल लांबा व एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर साइबर पुलिस थाना के थानाधिकारी आरपीएस अनुज डाल व उनकी टीम ने एनसीआरबी डिजिटल सोर्सेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस से गुप्त सूचनाएं एकत्रित की। पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पुलिस को सादा वर्दी में नियुक्त कर आरोपियों की कार्यप्रणाली व संदिग्ध गतिविधियों का पता किया। राधाकिशनपुरा इलाके में खंडेला फार्म हाउस के पास एक किराए के मकान पर दबिश दी। टीम ने पांच आरोपी मनमोहित जाट 27 वर्ष पुत्र बजरंगलाल जाट निवासी बिरानियां फतेहपुर सदर थाना, लोकेश जाट 26 वर्ष पुत्र सागरमल कंवरपुरा किशनगढ़ रेनवाल जयपुर, श्रवण कुमार जाट 31 वर्ष पुत्र रामेश्वरलाल निवासी कंवरपुरा सद किशनगढ़ रेनवाल, कृष्ण कुमार शर्मा 27 वर्ष पुत्र गोपाल शर्मा निवासी सबलपुरा सदर थाना सीकर और जयराम शिवराण 28 वर्ष पुत्र जगदीश जाट निवासी ढाणी रिडमल कारंगा बड़ा फतेहपुर सदर को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल के एक ही गांव व दो फतेहपुर कस्बे के हैं।

गरीब लोगों के खाते किराए पर लेते थे-

साइबर पुलिस थाना सीकर सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी ने बताया कि आरोपियों की ओर से ऑनलाइन गेमिंग एप रेडडी अन्ना पर अवैध ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से खुद और अन्य लोगों के किराए के खातों में अवैध रूप से ट्रांसफर किए जा रहे थे। आरोपी औने-पौने दाम देकर गरीब लोगों के खाते खुलवाकर उनसे बैंक पास बुक्स, चैक बुक व एटीएम कार्ड स्वयं रखकर पैसे निकालते थे। आरोपियों से एक लेपटॉप, 4 एटीएम कार्ड, 3 बैंक पासबुक, 2 चेकबुक,15 मोबाइल फोन, 2 चार्जर और एक पावरबैंक भी बरामद किए गए हैं

जल्दी पैसा कमाने के लालच में तैयारी कर रहे युवा भी कर रहे अपराध-

आरोपियों में 25 वर्ष से लेकर 31 वर्ष तक के युवा हैं जो कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में अपने आकाओं के कहने पर इस गौरखधंधे में शामिल हुए थे। पांच आरोपियों में से कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। थानाधिकारी अनुज डाल ने बताया कि आरोपी खुद का खर्चा निकालने व महंगी गाड़ियों के शौक पूरे करने के लिए गलत काम कर रहे थे। आरोपी अभी तक विभिन्न बैंक खातों में लाखों रुपए के लेन-देन कर चुके हैं। कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी, कॉन्स्टेबल भागीरथ, दिलावर और लक्ष्मण राम की मुख्य भूमिका रही है।

Hindi News / Sikar / ऑनलाइन गेमिंग एप रेड्डी अन्ना की आइडी ले व किराए पर खाते ले लोगों को गेम खिला ठग रहे थे लाखों रुपए, पांच गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो