डेढ से दो करोड़ की मासिक आय
रींगस स्टेशन जयपुर मंडल के सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले स्टेशंस में शामिल है। हाल में खाटूश्यामजी मेले में करीब तीन करोड़ रुपए की आय रेलवे को हुई थी। अन्य महीनों में भी ये स्टेशन डेढ से दो करोड़ की आय देता है।
54 ट्रेन, पांच लाख यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
रींगस रेलवे स्टेशन से फिलहाल 54 विभिन्न ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें हर महीने करीब ढाई लाख यात्री स्टेशन से यात्रा करते हैं। यदि आवागमन दोनों देखें तो करीब पांच लाख लोग स्टेशन से आते व जाते हैं। खाटूश्यामजी के मासिक व वार्षिक मेले और शनिवार व रविवार के साप्ताहिक अवकाश में यहां श्रद्धालुओं को हुजूम उमड़ता है। ऐसे में कर्मचारियों की कमी से यात्रियों की परेशानी बढ़ना तय है।यूं बढ़ेगी परेशानीरींगस स्टेशन पर सीटीआइ व टीटीआइ नहीं होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। पद हटने से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट जांच से लेकर उन्हें सही सीट तक पहुंचाने, स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व निरीक्षण संबंधी अन्य कार्य प्रभावित होंगे।