रानोली थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सीकर -जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के गोरिया पुलिया पर शनिवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की सिर में गहरी चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक राजेश सैनी 31 वर्ष पुत्र सोनाराम सैनी निवासी लिपड़ी ढाणी, रानोली के रूप में हुई है। मृतक युवक अपनी पत्नी के प्रसव पीड़ा होने पर उसे सीकर अस्पताल में भर्ती करवाकर अपनी मां को अस्पताल में भर्ती पत्नी के पास छोड़ने के लिए बाइक से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में गोरिया पुलिया पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे राजेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची रानोली पुलिस ने शव को पलसाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में परिजनों के आने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हेलमेट लगा रखा था लेकिन सिर से निकल गया-
इधर जैसे ही शव घर पर पहुंचा तो घर पर कोहराम मच गया। घर पर नए मेहमान के आगमन की खुशियां गम में बदल गई। मृतक आरसीसी सेटरिंग का काम करता था। रानोली थाना पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक राजेश सैनी ने सिर पर हेलमेट भी लगा रखा था लेकिन हेलमेट दूर गिर पड़ा। सिर में गहरी चोटें होने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हाे गई। वहीं उसके एक छोटा भाई है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। पिता हलवाई का काम करते हैं। घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है।