scriptबिना वीजा और फर्जी आधार के नेपाल बार्डर पर धरी गई थाई युवती…पूछताछ में कई बार एंट्री की बात कबूली, एजेंसियों के कान खड़े | Patrika News
सिद्धार्थनगर

बिना वीजा और फर्जी आधार के नेपाल बार्डर पर धरी गई थाई युवती…पूछताछ में कई बार एंट्री की बात कबूली, एजेंसियों के कान खड़े

सिद्धार्थनगर में शनिवार को एसएसबी और पुलिस टीम नेपाल बॉर्डर चौकी खुनुवा पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पोखरा से दिल्ली जा रही एक बस को रोका गया। बस में सवार 49 यात्रियों की जांच की गई। इनमें दो यात्री संदिग्ध लगे। एक महिला ने अपना नाम शिवानी पी. भोसले बताया और दूसरे ने सिपाई अल्ताफ।

सिद्धार्थनगरApr 06, 2025 / 09:31 pm

anoop shukla

सिद्धार्थनगर जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर खुनुवा चेक पोस्ट पर थाईलैंड की एक महिला सुरक्षा एंजेसियों की चेकिंग में पकड़ी गई है। सुबह आठ बजे लगभग पोखरा से दिल्ली जाने वाली नेपाली सृष्टि ट्रेवेल्स बस को SSB खुनुवा के पास के चेकिंग के लिए रोका गया था। बस की चेकिंग के दौरान थाईलैंड देश की युवती योवलक पुत्री नगामफट अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही थी। सुरक्षाकर्मियों ने उक्त युवती को पकड़ लिया है।आईबी, पुलिस सीओ सुजीत कुमार राय, कमांडेंट उज्जवल दत्ता सहित अन्य सुरक्षा एजेंसिया पूछताछ में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

व्हाट्सएप पर नौकरी का झांसा देकर दंपति से 29 लाख की ठगी, जाने आरोपियों ने कैसे उड़ाए रुपये

बिना वीजा और फर्जी आधार पर भारत में की प्रवेश

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों की पूछताछ में सामने आया कि थाई युवती अपने अहमदाबाद में रहने वाले दोस्त से जब वीजा न बन पाया तो वह बिना बीजा व फर्जी आधार पर ही भारत में प्रवेश कर रही थी। थाईलैंड की इस युवती को नेपाल सीमा के खुनुवा बार्डर पर SSB व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है, युवती का नाम पासपोर्ट के अनुसार यौवलक पुत्री नगमफट है।वह थाईलैंड के महा शरखम की रहने वाली है। फर्जी आधार के अनुसार युवती का नाम शिवानी घोषले निवासी महाराष्ट्र है। युवती काठमांडू से ट्रैवल एजेंसी की बस में बैठकर दिल्ली जा रही थी, युवती दिल्ली के रास्ते वह अहमदाबाद जाने वाली थी।

बस की चेकिंग में संदिग्ध दिखने पर SSB ने पकड़ा

खुनुवा बार्डर नेपाल से भारतीय सीमा में बस प्रवेश की तभी SSB व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवती की हरकत संदिग्ध लगी। इस आधार पर युवती को पकड़ा गई और जांच पड़ताल की गई। उसके कब्जे से पासपोर्ट व फर्जी आधार बरामद हुआ। पूछताछ में थाईलैंड युवती ने बताया कि बीजा पर कई बार अहमदाबाद अपने मित्र से मिलने गई थी। इस बार बीजा अप्लाई किया था, लेकिन बीजा नही मिलने से एजेंट माध्यम से नेपाल से खुनुवा के रास्ते भारतीय सीमा पार अहमदाबाद जा रही थी।

Hindi News / Sidharthnagar / बिना वीजा और फर्जी आधार के नेपाल बार्डर पर धरी गई थाई युवती…पूछताछ में कई बार एंट्री की बात कबूली, एजेंसियों के कान खड़े

ट्रेंडिंग वीडियो