बिना वीजा और फर्जी आधार पर भारत में की प्रवेश
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों की पूछताछ में सामने आया कि थाई युवती अपने अहमदाबाद में रहने वाले दोस्त से जब वीजा न बन पाया तो वह बिना बीजा व फर्जी आधार पर ही भारत में प्रवेश कर रही थी। थाईलैंड की इस युवती को नेपाल सीमा के खुनुवा बार्डर पर SSB व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है, युवती का नाम पासपोर्ट के अनुसार यौवलक पुत्री नगमफट है।वह थाईलैंड के महा शरखम की रहने वाली है। फर्जी आधार के अनुसार युवती का नाम शिवानी घोषले निवासी महाराष्ट्र है। युवती काठमांडू से ट्रैवल एजेंसी की बस में बैठकर दिल्ली जा रही थी, युवती दिल्ली के रास्ते वह अहमदाबाद जाने वाली थी।
बस की चेकिंग में संदिग्ध दिखने पर SSB ने पकड़ा
खुनुवा बार्डर नेपाल से भारतीय सीमा में बस प्रवेश की तभी SSB व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवती की हरकत संदिग्ध लगी। इस आधार पर युवती को पकड़ा गई और जांच पड़ताल की गई। उसके कब्जे से पासपोर्ट व फर्जी आधार बरामद हुआ। पूछताछ में थाईलैंड युवती ने बताया कि बीजा पर कई बार अहमदाबाद अपने मित्र से मिलने गई थी। इस बार बीजा अप्लाई किया था, लेकिन बीजा नही मिलने से एजेंट माध्यम से नेपाल से खुनुवा के रास्ते भारतीय सीमा पार अहमदाबाद जा रही थी।