scriptएमपी में कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला से मांगा गुटखा, देखें वीडियो | mp news Jyotiraditya Scindia asked for gutkha from woman during program watch video | Patrika News
शिवपुरी

एमपी में कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला से मांगा गुटखा, देखें वीडियो

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज सामने आया है। उन्होंने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान महिला से गुटखा मांग लिया।

शिवपुरीApr 10, 2025 / 07:07 pm

Himanshu Singh

jyotiraditya scindia
MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वह विकास कार्यों का लोकार्पण करने एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उनकी नजर एक महिला पर पड़ गई। जो कि गुटखा खा रही थी।

सिंधिया बोले- गुटखा मत खाओ बहन


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुस्कुराते हुए महिला से कहा कि गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है। इसके बाद बेहद सरल अंदाज में उन्होंने महिला से कहा कि मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली। खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी। इतना कहकर उन्होंने महिला से गुटखे का पैकेट ले लिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी लोग जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री बोले- जियो और जीने दो


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकमानाएं दीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि जियो और जीने दो का संदेश आज उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने समाज में शांति और अहिंसा का मार्ग अपनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ईसागढ़ के आनंदपुर ट्रस्ट में आएंगे। इस क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा।

Hindi News / Shivpuri / एमपी में कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला से मांगा गुटखा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो