scriptकूनो नेशनल पार्क नहीं इस रिहायशी क्षेत्र में घूम रहे चीते, लाठी-डंडों से खदेड़ रहे ग्रामीण, पत्थर बरसाते हुए वीडियो वायरल | kuno cheetah roaming in residential area shyampur village peoples chasing them by sticks stone pelting video viral | Patrika News
श्योपुर

कूनो नेशनल पार्क नहीं इस रिहायशी क्षेत्र में घूम रहे चीते, लाठी-डंडों से खदेड़ रहे ग्रामीण, पत्थर बरसाते हुए वीडियो वायरल

Kuno Cheetah : वन विभाग को खबर नहीं! कूनो नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी क्षेत्र श्यामपुर गांव में घूमता नजर आया चीतों का झुंड। खदेड़ने के लिए लाठी-डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीण। पत्थर बरसाते हुए वीडियो वायरल।

श्योपुरMar 25, 2025 / 10:55 am

Faiz

Kuno Cheetah
Kuno Cheetah : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कूनो के जंगल से निकलकर चीतों का झुंड रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया। चीतों ने बछड़े का शिकार किया। वहीं खदेड़ने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे। चीतों के पास ग्रामीण लाठी डंडे लेकर खड़े नजर आ रहे है और वीडियो बना रहे है। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम पर सवाल उठ रहे है।
सामने आया वीडियो वीरपुर तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कूनो के जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्र श्यामपुर गांव पहुंचे चीतों ने बछड़े का शिकार किया। वहीं खदेड़ने के लिए ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पहुंचे और पत्थर भी मारा। चीतों को खेते से पालतू जानवरों की तरह निकालते नजर आ रहे है।

चीतों को खदेड़ते नजर आए ग्रामीण

यही नहीं, चीतों के पास खड़े होकर कोई सेल्फी लेता नजर आ रहा है तो कोई वीडियो बनाते दिखाई दे रहा है। चीतों के सामने जाना और लाठी डंडों से खदेड़ना की कोशिश करना ग्रामीणों की जान पर आफत बन सकती थी। चीतों को भी चोंट लग सकती थी। गनीमत रही कि, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की ट्रैकिंग टीम पर सवाल उठन शुरु हो गए हैं।

Hindi News / Sheopur / कूनो नेशनल पार्क नहीं इस रिहायशी क्षेत्र में घूम रहे चीते, लाठी-डंडों से खदेड़ रहे ग्रामीण, पत्थर बरसाते हुए वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो