scriptबकरियों के शिकार के बाद चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को लगी प्यास, फिर सामने आया चौंकाने वाला वीडियो | Cheetah Hunting Video Cheetah Jwala with 4 cubs got thirsty After hunting goats drinking video viral | Patrika News
श्योपुर

बकरियों के शिकार के बाद चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को लगी प्यास, फिर सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

Cheetah Hunting Video : मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों ने विजयपुर के ऊमरीकलां गांव में 6 बकरियों का शिकार किया। ग्रामीण ने वन विभाग को बुलाया। शिकार के बाद अब इस मामले में एक और दिलचस्प वीडियो सामने आया है।

श्योपुरApr 05, 2025 / 03:54 pm

Faiz

Cheetah Hunting Video
Cheetah Hunting Video : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो के जंगल में घूम रही मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों विजयपुर के ऊमरीकलां गांव में छह बकरियों का शिकार किया। ग्रामीण द्वारा सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। शिकार के बाद अब इस मामले में एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जब कूनो से गांव में अतिरिक्त टीम में शामिल वेटनरी डॉक्टर ओंकार अंचल ने चीतों से बेहद करीब जाकर उन्हें पानी पिलाया। डॉक्टर ओंकार अंचल ने गांव से पानी लेकर चीतों को पिलाया, ताकि भोजन के बाद ये चीते पानी की तलाश में गांव में न घुसें।

खेत में बंधी बकरियों का किया था शिकार

इससे पहले शुक्रवार शाम खबर आई थी कि, चीतों ने खेत में बंधी बकरियों पर हमला किया है। शिकार करने के बाद करीब आधे घंटे तक ज्वाला चीता शावकों संग खेतों में डेरा जमाए रही। शिकार का वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा बनाया गया।

सामने आया अद्भुत वीडियो

इस तरह अचानक गांव में चीतों की सक्रीयता से पालतू पशु के शिकार से ग्रामीणों में डर का माहौल है। डीएफओ थिरूकूलम आर का कहना है कि ट्रेकिंग टीम चीतों की निगरानी में जुटी है। गांव में अतिरिक्त टीम भी भेजी गई है। ग्रामीणों से अलर्ट रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- ‘सुसाइड कर रहा हूं डर लग रहा है..’ गर्लफ्रेंड बोली- मर जाओ, आत्महत्या के 4 माह बाद खुला चौंकाने वाला राज

शिकार का वीडियो भी वायरल

Cheetah Hunting Video
बता दें कि शुक्रवार को विजयपुर तहसील इलाके में ऊमरीकलां गांव में मवेशी चरा रहे पशुपालकों को पांच चीता एक साथ खेत में नजर आए। तभी चीतों ने चौहान धाकड़ के खेत में बंधी छह बकरियों पर हमला कर दिया। ग्रामीण बकरियों को बचाने की योजना बना पाते इससे पहले ही चीतों ने उन्हें शिकार बना लिया। पशुपालक की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे चीतों द्वारा शिकार करते हुए वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में मादा चीता ज्वाला के साथ उसके 4 शावक दिख रहे हैं।

Hindi News / Sheopur / बकरियों के शिकार के बाद चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को लगी प्यास, फिर सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो