मामा-भांजी की लव स्टोरी
भितरवार थाना इलाके की रहने वाली एक युवती का शिवपुरी जिले के रामनगर के रहने वाले अवनीश कुशवाह नाम के युवक से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती गांव के रिश्ते से अवनीश की भांजी लगती थी। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और वो बीते दिनों 30 मार्च को घरवालों को बिना बताए एक दूसरे के साथ भाग गए। इधर युवती के घर से भागने उसके परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस दोनों की तलाश में जुट गए।
प्रयागराज से लौटकर आए वापिस
गुरुवार को युवती और प्रेमी अवनीश लौटकर सीधे भितरवार थाने पहुंचे। यहां दोनों ने बताया कि वो भागकर प्रयागराज चले गए थे। उन्होंने अपने बालिग होने के सबूत पेश किए और एक दूसरे के साथ शादी करने की बात कही। परिजन को जैसे ही युवती के थाने पहुंचने की सूचना मिली तो वो भी थाने पहुंचे जहां अवनीश व युवती ने अपने अपने परिवार को समझाया और आखिरकार दोनों के परिवारवाले उनकी शादी के लिए मान गए और हनुमान मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कराई।