Amit Shah CG Visit: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दंतेवाड़ा में प्रतीक बस्तर पंडुम 2025 भव्य समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। बता दें कि छत्तीसगढ़ में जनजातीय परंपराओं, लोक कला और सांस्कृतिक वैभव का प्रतीक बस्तर पण्डुम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का संकल्प केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने उद्बोधन में बस्तर पण्डुम को अगले वर्ष से राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की।
वहीँ आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री ने घोषणा की है की नक्सलमुक्त गांवों को मिलेगा 1 करोड़ रुपये जो गांव नक्सलियों के आत्मसमर्पण में सहयोग करेंगे, उन्हें “नक्सली मुक्त गांव” घोषित कर 1 करोड़ रुपये की विकास निधि दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि ग्राम सभा कर गांवों को सरेंडर की प्रक्रिया में आगे लाएं।
वहीँ 5500 रुपये में सीधे तेंदूपत्ता की खरीदी, बिचौलियों का अंत केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अब तेंदूपत्ता 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से सीधे सरकार खरीद रही है, और राशि सीधे आदिवासियों के खाते में जा रही है। इससे लाल आतंक से जुड़े लोगों का नियंत्रण समाप्त होगा।
Hindi News / Dantewada / केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान! नक्सल मुक्त गांव को मिलेगा 1 करोड़ रुपए.. होगा विकास