अखिलेश यादव ने X पर जताया विरोध
श्योपुर के कूनो में चीतों को पानी पिलाने वाले कर्मचारी को नौकरी से निकालने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना विरोध जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने चीतों को पानी पिलाने वाला वीडियो भी शेयर किया है। शेयर की गई इस पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि- ‘भाजपा की सत्ता की प्यास के आगे और कोई प्यास महत्त्व नहीं रखती है। हृदयहीन भाजपा को मन में दयाभाव रखने वाले लोग पसंद नहीं हैं, इसीलिए जिस कर्मचारी ने प्यासे जानवरों को पानी पिलाया, उसी को भाजपा सरकार ने निलंबित कर दिया।’ इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि… ‘दयावान निलंबित कर्मचारी की तुरंत बहाली हो और जिन्होंने उसे ‘ऊपरवालों’ के इशारे पर निलंबित किया है, स्वयं उनको ही निलंबित किया जाए।
सच्चाई ये है कि भाजपा के शीर्ष लोग अपनी इस पोल के खुलने से परेशान हैं कि जानवरों को धूमधाम से ले तो आए पर प्रचार पाने के बाद, अब पानी तक के लिए तरसा दिया है। मतलब निकल गया है तो… बाक़ी जनता समझदार है।’