प्यासे चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर को वापस मिली नौकरी, जानें क्यों कूनो प्रबंधन को बदलना पड़ा फैसला
Kuno National Park : कूनो में प्यासे चीतों को पानी पिलाने वाल फारेस्ट ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को प्यासे चीतों के करीब जाकर पानी पिलाने के जुर्म में नौकरी से हटा दिया गया था। अब प्रबंधन ने ड्राइवर को दोबरा नौकरी पर रख लिया है।
Kuno National Park : मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में प्यासे चीतों को पानी पिलाना फारेस्ट ड्राइवर को भारी पड़ गया था। करीब जाकर पानी पिलाने के जुर्म में कूनों प्रबंधन ने नियमों का उल्लंघन का हवाला देकर ड्राइवर को नौकरी से हटा दिया था। प्रशासन के इस फैसले पर सरकार तक की आलोचना शुरु हो गई। सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक ने एमपी सरकार पर तंज कस दिया, वहीं गुर्जर समाज ने चीतों को पानी पिलाने वाले सत्यनारायण गुर्जर को सम्मानित कर दिया। वहीं, मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन ने अपना फैसला वापस लेते हुए सत्यनारायण को दोबरा नौकरी पर रख लिया है।
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में प्यासे चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर सत्यनारायण का उन्ही के समाज ने मंगलवार को जोरदार सम्मान कर दिया। गुर्जर समाज के समर्थन का एक नतीजा ये नितला कि, कूनो प्रबंधन को मंगलवार को ही अपना फैसला वापस लेना पड़ा और सत्यनारायण को दोबारा नौकरी दे दी गई है।
कूनो नेशनल पार्क का है वायरल वीडियो
वीडियो की सच्चाई बताते हुए सत्यनारायण ने कहा कि, ‘जब से कूनो में चीते आए हैं मैं उनके साथ ही रह रहा हूं, उनसे जुड़ा हुआ हूं। मेरी निजी गाड़ी ट्रैकिंग टीम के लिए किराए पर ली गई थी। उस दिन चीते प्यासे थे तो मैंने उन्हें पानी पिला दिया। लेकिन, मुझे नहीं पता था कि, वीडियो वायरल भी हो जाएगा और उस वीडियो के कारण मुझे नौकरी तक से हटा दिया जाएगा।’ सत्यनारायण के अनुसार, फिलहाल, मंगलवार शाम को पार्क प्रबंधन ने उन्हें वापस बुलाकर नौकरी दे दी है।’
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स चीता ज्वाला और उसके शावकों को पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा था। वायरल वीडियो की जांच करने पर कूनो प्रबंधन को पता चला कि, पानी पिलाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि कूनों का ही कर्मचारी है। वहीं, दूसरी तरफ वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग भीषण गर्मी में पानी पिलाने वाले चालक के कार्य और हिम्मत की खासा सराहना की।
अखिलेश यादव का एमपी सरकार पर तंज
भाजपा की सत्ता की प्यास के आगे और कोई प्यास महत्त्व नहीं रखती है।
हृदयहीन भाजपा को मन में दयाभाव रखनेवाले लोग पसंद नहीं हैं, इसीलिए जिस कर्मचारी ने प्यासे जानवरों को पानी पिलाया, उसीको भाजपा सरकार ने निलंबित कर दिया।
इधर, ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई होने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कूनो प्रबंधन के फैसले पर प्रदेश सरकार ही जमकर हमला बोल दिया। उन्होंने चीतों को पानी पिलाने वाले कर्मचारी को नौकरी से हटाने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विरोध व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर किया कि, ‘भाजपा की सत्ता की प्यास के आगे और कोई प्यास महत्त्व नहीं रखती। हृदयहीन भाजपा को मन में दयाभाव रखने वाले लोग पसंद नहीं हैं, इसीलिए जिस कर्मचारी ने प्यासे जानवरों को पानी पिलाया, उसी को भाजपा सरकार ने निलंबित कर दिया।’
Hindi News / Sheopur / प्यासे चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर को वापस मिली नौकरी, जानें क्यों कूनो प्रबंधन को बदलना पड़ा फैसला