scriptअवैध सुरंग को बंद करने के लिए 7 घंटे तक चली कार्रवाई | Patrika News
शाहडोल

अवैध सुरंग को बंद करने के लिए 7 घंटे तक चली कार्रवाई

प्रशासन की संयुक्त टीम ने कोयला खदान और सुरंगों को किया बंद

शाहडोलFeb 22, 2025 / 12:06 pm

Kamlesh Rajak

प्रशासन की संयुक्त टीम ने कोयला खदान और सुरंगों को किया बंद
शहडोल. बकही में कोयला चोरी के लिए बनाए गए अवैध सुरंग को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बंद करा दिया है। जेसीबी मशीन की मदद से करीब सात घंटे चली कार्रवाई के बाद दो सुरंग और दो गड्ढे को समतलीकरण करते हुए पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। इससे पूर्व प्रशासन ने मुनादी कराने के साथ ही नोटिस चस्पा किया था। थाना प्रभारी चचाई ने बताया कि अवैध कोयला खदान के लिए बनाई सुरंग का समतलीकरण करने के बाद कॉलरी प्रबंधन के अधिकारियों ने इसकी फेंसिंग किए जाने की योजना बनाई है। आगामी कुछ दिनों के बाद यहां पर फेंसिंग का कार्य किया जाएगा और इस एरिया को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा जिससे यहां पर कोई भी आवागमन ना कर सके।
पत्रिका ने उठाया था खनन का मुद्दा
बकही में कोयले की अवैध खदान लंबे समय से संचालित थी। जान जोखिम में डालते हुए मजदूर यहां कोयले का उत्खनन कर रहे थे। इसको प्रशासन लगातार नजर अंदाज कर रहा था। शहडोल के धनगवा में हुए हादसे के बाद भी इसको लेकर के लापरवाही बरती जा रही थी। पत्रिका ने इस लापरवाही पर प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद यहां अवैध खदान को बंद किए जाने की कार्रवाई की गई।

Hindi News / Shahdol / अवैध सुरंग को बंद करने के लिए 7 घंटे तक चली कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो