scriptकड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई बारहवीं बोर्ड परीक्षा | Patrika News
शाहडोल

कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई बारहवीं बोर्ड परीक्षा

10036 विद्यार्थियों ने दी हिन्दी की परीक्षा, 197 रहे अनुपस्थित

शाहडोलFeb 26, 2025 / 12:07 pm

Ramashankar mishra


शहडोल. मंगलवार से माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कक्षा 12 वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में 10233 विद्यार्थियों को बैठना था, लेकिन 197 छात्र अनुपस्थित रहे। सुबह 8.30 बजे से ही परीक्षा केन्द्रों के बाहर विद्यार्थियों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। परीक्षा केन्द्रों में एक दिन पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए कक्ष क्रमांक व रोल नंबर को बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया था,जिसको देखकर छात्र अपने कक्ष में प्रवेश किए। यहां ड्यूटी में तैनात शिक्षकों ने छात्रों को सख्त हिदायत देते हुए प्रतिबंधित वस्तुओं को बाहर करा दिया था। परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था।
58 केन्द्रों में आयोजित हुई परीक्षा
शिक्षा विभाग ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा जिले के सभी 58 केन्द्रों में आयोजित हुई। 10233 नामांकित छात्रों में 10036 विद्यार्थियों ने हिन्दी का पेपर हल किया, 197 छात्र अनुपस्थित रहे। निरणक्ष के दौरान एक भी नकल प्रकरण नहीं पाए गए। परीक्षा हॉल में कलेक्टर प्रतिनिधि को छोडकऱ सभी को मोबाइल प्रतिबंधित किया था। थाने में रखे पेपर को परीक्षा केन्द्र लाने से लेकर उत्तरपुस्तिका पहुंचाने की फोटोग्राफी कर कलेक्टर प्रतिनिधियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऐप पर अपलोड किया।
वर्जन
जिले के 58 परीक्षा केन्द्रों में बारहवीं की परीक्षा आयोजित कराई गई, परीक्षा से 197 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, 10036 छात्रों ने हिन्दी विषय का प्रश्नपत्र हल किया है। नकल के प्रकरण नहीं पाए गए।
पीएस मारपाची, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Shahdol / कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई बारहवीं बोर्ड परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो