scriptपांचवीं का 89.96 व आठवीं का 84.20 फीसद रहा परिणाम, पिछले परिणाम के मुकाबले जिले की स्थिति बिगड़ी | The result of 5th was 89.96% and that of 8th was 84.20%, the condition of the district has worsened as compared to the previous result | Patrika News
सिवनी

पांचवीं का 89.96 व आठवीं का 84.20 फीसद रहा परिणाम, पिछले परिणाम के मुकाबले जिले की स्थिति बिगड़ी

बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई थी परीक्षा

सिवनीMar 29, 2025 / 05:32 pm

ashish mishra

Bihar Board 10th Result 2025

Bihar Board 10th Result 2025

सिवनी. राज्य शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुए शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए। इससे विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिले की बात करें तो पांचवीं का परीक्षा परिणाम 89.96 एवं आठवीं का 84.20 प्रशित परीक्षा परिणाम रहा। हालांकि बीते वर्ष के मुकाबले इस बार परीक्षा परिणाम प्रतिशत में गिरावट आई है। वर्ष 2024 में पांचवीं का 91.88 प्रतिशत एवं आठवीं का 85.39 प्रतिशत परीक्षा परिणाम था। वहीं वर्ष 2023 में पांचवीं का परीक्षा परिणाम 88.21 एवं आठवीं का 80.46 प्रतिशत था। उल्लेखनीय है कि परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच किया गया था। परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वनीयता बनाए रखने के लिए हर जिले के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र तैयार किए गए थे।
धनौरा विकासखंड का उत्कृष्ट रहा परिणाम
कक्षा पांचवी, आठवीं के परीक्षा परिणाम में जिले के धनौरा विकासखंड के विद्यार्थियों ने इस बार सभी विकासखंडों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है। पांचवीं में 99 प्रतिशत एवं आठवीं में 97.03 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित विद्यार्थियों को अवसर
जून माह में पांचवीं एवं आठवीं की परीक्षा पुन: आयोजित होंगी। इसमें एक विषय या फिर सभी विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा वे विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं जो परीक्षा में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए थे।
पांचवीं का परीक्षा परिणाम
ब्लॉक परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत
बरघाट 2878 2693 93.57
छपारा 1902 1674 88.01
धनौरा 1300 1287 99.0
घंसौर 2158 2013 93.28
केवलारी 2142 1697 79.23
कुरई 1729 1693 97.92
लखनादौन 3524 3269 92.76

सिवनी 4632 3905 84.30

आठवीं का परीक्षा परिणाम
ब्लॉक परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत
बरघाट 3080 2902 94.22
छपारा 1900 1576 82.95
धनौरा 1312 1273 97.03
घंसौर 2179 1881 86.32
केवलारी 2517 1948 77.39
कुरई 1768 1662 94.0
लखनादौन 3608 3169 87.83
सिवनी 5326 3852 72.32
इनका कहना है…
पिछले वर्ष के मुकाबले परीक्षा परिणाम का प्रतिशत में गिरावट आई है। इसके पीछे वजह को लेकर समीक्षा की जाएगी। जून माह में पुन: परीक्षा आयोजित होगी। इसमें अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।
एमके बघेल, डीपीसी

Hindi News / Seoni / पांचवीं का 89.96 व आठवीं का 84.20 फीसद रहा परिणाम, पिछले परिणाम के मुकाबले जिले की स्थिति बिगड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो