scriptअवकाश के दिन किसान सीहोर में 200, आष्टा में 500 ट्रॉलियां लेकर पहुंचे | On the holiday, farmers reached Sehore with 200 trolleys, Ashta with 500 trolleysOn the holiday, farmers reached Sehore with 200 trolleys, Ashta with 500 trolleys | Patrika News
सीहोर

अवकाश के दिन किसान सीहोर में 200, आष्टा में 500 ट्रॉलियां लेकर पहुंचे

सीहोर मंडी में दोपहर में ही भर गया ट्रैक्टर-ट्रॉली से शेड। सीहोर. मार्च महीने की शुरूआत से ही खरीफ सीजन की आवक कृषि उपज मंडियों में रेकॉर्ड तोड़ रही है। किसान भीड़ से बचने एक दिन पहले ही मंडियों में पहुंच रहे हैं, वही अब अवकाश के दिन आने से भी नहीं चूक रहे है। […]

सीहोरMar 10, 2025 / 11:47 am

Kuldeep Saraswat

sehore news

सीहोर मंडी में दोपहर में ही भर गया ट्रैक्टर-ट्रॉली से शेड।

सीहोर मंडी में दोपहर में ही भर गया ट्रैक्टर-ट्रॉली से शेड। सीहोर. मार्च महीने की शुरूआत से ही खरीफ सीजन की आवक कृषि उपज मंडियों में रेकॉर्ड तोड़ रही है। किसान भीड़ से बचने एक दिन पहले ही मंडियों में पहुंच रहे हैं, वही अब अवकाश के दिन आने से भी नहीं चूक रहे है। रविवार शाम 5.30 बजे तक की स्थिति में सीहोर मंडी में 200 तो आष्टा में 500 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली से उपज लेकर पहुंच गए। शाम तक आष्टा में परिसर के फुल भराने से बाद में आए वाहन को मंडी के पीछे खाली पड़ी जगह में खड़ा कराना पड़ा। प्रबंधन के अनुसार सोमवार को मंडी खुलने पर सीहोर में 20 हजार तो आष्टा में 25 हजार विवंटल से अधिक की बंपर आवक होने का अनुमान है। इसे देखते हुए मंडी में सभी तैयारी कर ली है।

13 मार्च तक होगी नीलामी 14 से छुट्टी

प्रबंधन के अनुसार 10 मार्च से सीहोर मंडी में शुरू हुआ खरीदी कार्य 13 मार्च तक चलेगा। 14 मार्च को होली, 15 को शनिवार, 16 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी। 17 और 18 मार्च को खरीदी होगी, फिर 19 मार्च को रंगपंचमी पर्व के चलते खरीदी कार्य बंद रहेगा। इसे देखते हुए भी किसान मंडी में ज्यादा संख्या में उपज बेचने पहुंच रहे है।

45% कटाई कार्य

जिले में चार लाख हेक्टेयर से अधिक रबी का रकबा है। इसमें तीन लाख 40 हजार हेक्टेयर गेहूं, 50 हजार हेक्टेयर चना सबसे ज्यादा है। जिन किसानों ने पहले बोवनी कर दी थी उन्होंने फरवरी महीने से कटाई शुरू कर दी। इससे कटाई कार्य 45 प्रतिशत के आसपास तक पूरा हो गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो मार्च महीने के अंत तक किसान फसल कटाई, थेसिंग कार्य से फुरसत हो जाएंगे।

Hindi News / Sehore / अवकाश के दिन किसान सीहोर में 200, आष्टा में 500 ट्रॉलियां लेकर पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो