शहर के लीसा टॉकीज चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी का धरना दोपहर 12 बजे से शुरु हुआ। सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में मुय अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस प्रभारी जयश्री हरिकरण एवं विशेष अतिथि जिला सहप्रभारी दिनेश मेंघानी व पवन कुमार पटेल शामिल हुए। कार्यक्रम को ओमदीप, ओम वर्मा, कैलाश परमार, हरपाल ठाकुर ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील दुबे और आभार कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब ने व्यक्त किया। धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार पड़सेडिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग की गई। साथ ही सीहोर जिला चिकित्सालय की अव्यस्थाओं को लेकर कलेक्टर बालागुरु के के नाम ज्ञापन दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि जिला चिकित्सालय शराबियों का अड्डा बन गया है। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को कभी भी शराब पीकर ड्यूटी करते देखा जा सकता है। इमरजेंसी कक्ष क्रमांक 40 में कभी भी शराब की बोतलों का ढेर मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में हिटलरशाही चल रही है। मरीज और उनके पारिजन के साथ नैतिकता पूर्ण व्यवहार नहीं किया जाता है। सिविल सर्जन अपने काम को लेकर लापरवाही करते है, हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं, उनकी कार्यप्रणाली पर लगतार सवाल उठ रहे हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुजराती ने कहा कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ सफाई कर्मचारी लैब टेक्नीशियन का काम कर रहे है, करीब 10 ऐसे कर्मचारी हैं, जो सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ हैं, लेकिन उन्हें जिला अस्पताल में उच्च पदों पर काम करने के लिए बिठा रखा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्चे बनाने के लिए नया एप सिस्टम लागू किया गया है, जो मरीजों के मोबाइल के माध्यम से भरा जाता है। यह व्यवस्था मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। इस कार्य के लिए जिला चिकित्सालय में एक हेल्प डेस्क बनाई जाए। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कमल सिंह, राजाराम कसौटिया, विष्णु प्रसाद राठौड़, प्रीतम चौरसिया, रमेश गुप्ता, निशांत वर्मा, विवेक राठौर, पवन राठौर, नरेंद्र खंगराले, गुलाब बाई ठाकुर, भूरा यादव, सीताराम भारती, रामनारायण शर्मा आदि मौजूद थे।