6 साल के बच्चे को उठा ले गई थी बाघिन
पिछले दिनों रणथंभौर के जंगल से सटे प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग में एक बाघिन 6 साल के बच्चे को उठाकर ले गई थी। यह घटना उस वक्त हुए थी जब दादी-पोता त्रिनेत्र गणेश के दर्शन करके लौट रहे थे। बार मृत अवस्था में बच्चे को छोड़कर बाघिन चली गई थी।इन बाघ-बाघिनों का मूवमेंट रहता है पैराफेरी क्षेत्र में
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथंभौर में वर्तमान में बाघिन टी-107 यानि सुल्ताना, बाघिन टी 39 यानि नूर, बाघिन टी 79 के शावक, बाघ टी-108, जय आदि शामिल हैं।रणथंभौर में 6 साल के बच्चे को उठाकर ले गई बाघिन, त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन कर आ रहे थे दादी और पोता
एक्सपर्ट व्यू
रणथंभौर में बाघों की संख्या क्षमता से अधिक है, कई बाघ-बाघिन तो पैराफेरी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। ऐसे में कई बार शिकार और पानी की तलाश में जंगल से बाहर आ जाते हैं।-मनोज पाराशर, पूर्व सीसीएफ, रणथंभौर बाघ परियोजना