scriptमंत्री किरोड़ी लाल ने महिला के हाथ पर लिखा अपना नंबर, शिकायत लेकर पहुंची थी महिला; कहा- ‘… मुझे जरूर कॉल करना’ | Minister Kirori Lal wrote his number on hand of a woman who had come with a complaint in sawai madhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

मंत्री किरोड़ी लाल ने महिला के हाथ पर लिखा अपना नंबर, शिकायत लेकर पहुंची थी महिला; कहा- ‘… मुझे जरूर कॉल करना’

कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना ने जन सुनवाई के दौरान एक महिला के हाथ पर अपना नंबर लिखा

सवाई माधोपुरApr 16, 2025 / 02:11 pm

Lokendra Sainger

kirodi lal meena

kirodi lal meena

Kirodi Lal Meena: कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना मंगलवार को मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अग्रवाल धर्मशाला में ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी। भीषण गर्मी के मद्देनजर बिजली और पानी की सर्वाधिक समस्याएं सामने आई। जिस पर मंत्री ने तत्परता से समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
वहीं, गड़िया लुहार समुदाय की एक महिला ने मंत्री से प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने की मांग की। महिला की शिकायत सुनकर किरोड़ी लाल ने तुरंत अधिकारियों को नाम जुड़वाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही महिला ने कहा कि अगर नाम नहीं जुड़ा तो आपसे दोबारा बात कैसे होगी। मंत्री किरोड़ी लाल ने उसके हाथ पर अपना नंबर लिखा और कहा कि ‘अगर घर न मिले, तो मुझे ज़रूर कॉल करना’

जन सुनवाई के दौरान भड़के मंत्री

जनसुनवाई के दौरान मंत्री ने क्षेत्र में पॉलीहाउस और ग्रीन हाउस की संख्या कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार पॉलीहाउस और ग्रीन हाउस पर 42 लाख रुपए की लागत पर 32 लाख रुपए का अनुदान दे रही है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को जागरूक कर क्षेत्र में किसानों की उन्नति के लिए पॉलीहाउस और ग्रीन हाउस लगाने का आह्वान किया। मंत्री की जनसुनवाई में विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Sawai Madhopur / मंत्री किरोड़ी लाल ने महिला के हाथ पर लिखा अपना नंबर, शिकायत लेकर पहुंची थी महिला; कहा- ‘… मुझे जरूर कॉल करना’

ट्रेंडिंग वीडियो