scriptदौसा विधायक को फोन पर धमकी व गाली-गलौज, ऑडियो वायरल | Dausa MLA Deendayal Bairwa was threatened and abused over the phone | Patrika News
दौसा

दौसा विधायक को फोन पर धमकी व गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने व गाली-गलौज करने का ऑडियो वायरल हुआ है। इसके बाद विधायक ने एसपी सागर राणा से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

दौसाApr 16, 2025 / 07:03 pm

Kamlesh Sharma

Dausa MLA Deendayal Bairwa
दौसा। दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने व गाली-गलौज करने का ऑडियो वायरल हुआ है। इसके बाद विधायक ने एसपी सागर राणा से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित खबरें

वायरल ऑडियो में एक जना खुद का नाम बच्चा नांगल बताते हुए विधायक से गाली-गलौज करते हुए धमकी दे रहा है। साथ ही प्रदेश सरकार के एक मंत्री का नाम लेकर उन्हें भगवान बता रहा है। आरोपी ने विधायक को चेतावनी दी कि एफआईआर कराए तो करा लेना, नांगल मंडल में घुसकर बता देना।
विधायक ने एसपी को परिवाद देकर बताया कि मंगलवार को मोबाइल पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी का ऑडियो वायरल कराया है। पहले भी इस तरह की धमकियां मिली हैं। इससे सामाजिक समरसता बिगड़ रही है। उन्होंने पुलिस से जान-माल की रक्षा करने व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन कर 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

इनका कहना है…

विधायक ने रिपोर्ट दी है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जिस फोन नंबर से कॉल आया, उसके आधार पर आरोपी की पहचान की जाएगी।

सागर राणा, एसपी दौसा
पूरे मामले से एसपी को अवगत कराया। चुनाव के बाद से धमकियां मिलती रही है। क्षेत्र में जाने पर कुछ लोग आवेश में भी आते हैं। इसके पीछे राजनीतिक दुर्भावना है।

दीनदयाल बैरवा, दौसा विधायक

Hindi News / Dausa / दौसा विधायक को फोन पर धमकी व गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो