हमीद मजदूरी कर परिवार चलाते थे और छोटा बेटा बादल जाली सेक्शन में काम करता था। परिवार जैसे-तैसे जी रहा था, लेकिन अब एक साथ तीन जिंदगियों के चले जाने से गांव भी स्तब्ध है। पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sawai Madhopur Accident Death News: बड़ा बेटा अरबाज और उसकी नई-नवेली पत्नी बेसुध हो गए। 10 अप्रैल को ही घर में शादी हुई थी और अब उसी शादी का जश्न तीन अर्थियों के बीच गुम हो गया।
सवाई माधोपुर•Apr 19, 2025 / 08:57 am•
JAYANT SHARMA
DEMO IMAGE
Hindi News / Sawai Madhopur / निकाह के आठवें दिन छिन गई सारी खुशियां, दूल्हे के माता-पिता और भाई की मौत, मिठाई रस्म के लिए जा रहे थे