scriptनिकाह के आठवें दिन छिन गई सारी खुशियां, दूल्हे के माता-पिता और भाई की मौत, मिठाई रस्म के लिए जा रहे थे | rajasthan-sawai-madhopur-road-accident-nikah-celebration-turns-tragedy-family-dies | Patrika News
सवाई माधोपुर

निकाह के आठवें दिन छिन गई सारी खुशियां, दूल्हे के माता-पिता और भाई की मौत, मिठाई रस्म के लिए जा रहे थे

Sawai Madhopur Accident Death News: बड़ा बेटा अरबाज और उसकी नई-नवेली पत्नी बेसुध हो गए। 10 अप्रैल को ही घर में शादी हुई थी और अब उसी शादी का जश्न तीन अर्थियों के बीच गुम हो गया।

सवाई माधोपुरApr 19, 2025 / 08:57 am

JAYANT SHARMA

POLICE

DEMO IMAGE

Rajasthan News: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में निकाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। लालसोट (दौसा) के हमीद (50), उनकी पत्नी मुमताज (45) और छोटा बेटा बादल (18) मुंह मीठा कराने की रस्म के लिए बौंली ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान पीपल्दा के पास एक मिनी बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि हमीद और बादल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मुमताज को जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। मृतकों के पार्थिव शरीर जैसे ही चांदनोली गांव पहुंचे, गांव में मातम छा गया। परिवार में चीख-पुकार मच गई। बड़ा बेटा अरबाज और उसकी नई-नवेली पत्नी बेसुध हो गए। 10 अप्रैल को ही घर में शादी हुई थी और अब उसी शादी का जश्न तीन अर्थियों के बीच गुम हो गया।
यह भी पढ़ें 49000 करोड़ के मामले में ED Raid झेलने वाले कांग्रेस के नेता खुद कितने करोड़ के मालिक, कितनी है नेटवर्थ


हमीद मजदूरी कर परिवार चलाते थे और छोटा बेटा बादल जाली सेक्शन में काम करता था। परिवार जैसे-तैसे जी रहा था, लेकिन अब एक साथ तीन जिंदगियों के चले जाने से गांव भी स्तब्ध है। पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Sawai Madhopur / निकाह के आठवें दिन छिन गई सारी खुशियां, दूल्हे के माता-पिता और भाई की मौत, मिठाई रस्म के लिए जा रहे थे

ट्रेंडिंग वीडियो