Police Raid in Thai Spa Center: चूरू के सदर थाना क्षेत्र में जयपुर रोड स्थित डीटीओ ऑफिस के पास शुक्रवार को एक थाई स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है।
महिला पेट्रोलिंग कालिका टीम को यहां अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि डीटीओ ऑफिस के पास संचालित थाई स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर पर दबिश दी।
कोतवाली थाना के एसआई रामशरण की टीम व सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्पा सेंटर से गिरफ्तार महिलाएं कोलकाता, दिल्ली व झारखंड की रहने वाली हैं जबकि स्पा सेंटर का मैनेजर पंजाब का बताया जा रहा है।
गिरफ्तार चारों आरोपियों से पुलिस अनैतिक गतिविधियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। डीएसपी झाझड़िया ने बताया कि शहर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।