scriptथाई स्पा सेंटर पर चल रही थी अनैतिक गतिविधियां, पुलिस पहुंची तो मैनेजर के साथ इस हाल में मिली दिल्ली-कोलकाता की 3 महिलाएं | Immoral Activities In Thai Spa Center Police Raid 3 Women Arrested Of Delhi-Kolkata-Jharkhand | Patrika News
चूरू

थाई स्पा सेंटर पर चल रही थी अनैतिक गतिविधियां, पुलिस पहुंची तो मैनेजर के साथ इस हाल में मिली दिल्ली-कोलकाता की 3 महिलाएं

Churu Crime News: स्पा सेंटर से गिरफ्तार महिलाएं कोलकाता, दिल्ली व झारखंड की रहने वाली हैं जबकि स्पा सेंटर का मैनेजर पंजाब का बताया जा रहा है।

चूरूApr 19, 2025 / 02:10 pm

Akshita Deora

Police Raid in Thai Spa Center: चूरू के सदर थाना क्षेत्र में जयपुर रोड स्थित डीटीओ ऑफिस के पास शुक्रवार को एक थाई स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है।
महिला पेट्रोलिंग कालिका टीम को यहां अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई।

डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि डीटीओ ऑफिस के पास संचालित थाई स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर पर दबिश दी।
कोतवाली थाना के एसआई रामशरण की टीम व सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्पा सेंटर से गिरफ्तार महिलाएं कोलकाता, दिल्ली व झारखंड की रहने वाली हैं जबकि स्पा सेंटर का मैनेजर पंजाब का बताया जा रहा है।
गिरफ्तार चारों आरोपियों से पुलिस अनैतिक गतिविधियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। डीएसपी झाझड़िया ने बताया कि शहर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Hindi News / Churu / थाई स्पा सेंटर पर चल रही थी अनैतिक गतिविधियां, पुलिस पहुंची तो मैनेजर के साथ इस हाल में मिली दिल्ली-कोलकाता की 3 महिलाएं

ट्रेंडिंग वीडियो