scriptसंभल में ‘अलविदा की नमाज’ पर डीएम ने दिया धन्यवाद, कहा- शान्ति से संपन्न हुआ नमाज   | Sambhal DM Express gratitude to Citizens on Alvida Namaj | Patrika News
सम्भल

संभल में ‘अलविदा की नमाज’ पर डीएम ने दिया धन्यवाद, कहा- शान्ति से संपन्न हुआ नमाज  

संभल में ‘अलविदा की नमाज’ शांतिपूर्ण संपन्न हुई। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया और बताया कि सड़कों पर नमाज न पढ़ने के निर्देश का पालन हुआ।

सम्भलMar 28, 2025 / 08:54 pm

Nishant Kumar

संभल

संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया

संभल में शुक्रवार को ‘अलविदा की नमाज’ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। मुस्लिम समाज के लोग शाही जामा मस्जिद में इस विशेष नमाज में शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि आयोजन में सभी का सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सार्वजनिक स्थलों, विशेष रूप से सड़कों पर, नमाज न पढ़ने के अनुरोध का पालन किया गया।  

संभल डीएम ने क्या कहा ? 

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि इस सफल आयोजन में शांति समिति के सदस्यों, पुलिस और प्रशासन की टीम ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही, समिति के वॉलंटियर्स और आम जनमानस ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई, जिससे पूरा आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई और माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण बना रहा। 

सभी का किया धन्यवाद 

डीएम ने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि ‘अलविदा की नमाज’ केवल निर्धारित स्थानों पर ही अदा की जाए। उन्होंने एक बार फिर सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें

‘ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो गुझिया भी खानी होगी’, एक बार फिर सुर्खियों में संभल CO अनुज चौधरी

सडकों पर नमाज अदा न की जाए  

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छतों को लेकर कोई विशेष आदेश नहीं दिया गया था। केवल कुछ जर्जर छतें थीं, जो एसआई प्रोटेक्टर क्षेत्र के पास स्थित थीं और जहां सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती गई थी। उन्होंने कहा कि मकान निर्माण के लिए सहमति आवश्यक होती है, लेकिन इस मामले में किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं था। प्रशासन ने केवल यह सुनिश्चित किया कि सार्वजनिक स्थानों, विशेष रूप से सड़कों पर, नमाज अदा न की जाए, और सभी ने इस नियम का पालन किया।
Source: IANS

Hindi News / Sambhal / संभल में ‘अलविदा की नमाज’ पर डीएम ने दिया धन्यवाद, कहा- शान्ति से संपन्न हुआ नमाज  

ट्रेंडिंग वीडियो