संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार शाम पुलिस की टीम सांसद बर्क के संभल स्थित आवास पर पहुंची थी, लेकिन वह वहां नहीं मिले। पड़ोसियों ने जानकारी दी कि पूरा परिवार दिल्ली में है, जिसके बाद एसआईटी टीम दिल्ली पहुंची और 35A का नोटिस तामील कराया।
सांसद बर्क का बयान- पुलिस जांच में करूंगा सहयोग
नोटिस मिलने के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि उन्होंने पुलिस द्वारा दिया गया नोटिस प्राप्त कर लिया है और वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि नोटिस में हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार पुलिस जांच में सहयोग करने को कहा गया है और वह एक जागरूक नागरिक के रूप में इसका पालन करेंगे।
संभल स्थित घर पर नहीं मिले थे सांसद बर्क
इससे पहले, मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस टीम सांसद बर्क के मोहल्ला दीपा सराय स्थित आवास पर पहुंची थी। लेकिन घर पर कोई मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सांसद और उनके परिवार के सदस्य दिल्ली में हैं। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आई थी।
24 नवंबर को भड़की थी हिंसा, 4 की मौत
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल, 19 नवंबर 2024 को हिंदू पक्ष ने सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया कि संभल की शाही जामा मस्जिद वास्तव में श्री हरिहर मंदिर है। इसी दिन शाम को मस्जिद का पहले चरण का सर्वे हुआ था। 24 नवंबर को जब दोबारा सर्वे किया जाना था, तभी हिंसा भड़क गई। पुलिस ने इस मामले में अब तक 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जामा मस्जिद के सदर जफर अली भी शामिल हैं।
चार्जशीट में नहीं था सांसद और विधायक के बेटे का नाम, अब होगी पूछताछ
संभल हिंसा मामले में एसआईटी ने तीन महीने पहले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना सिंह की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में 12 एफआईआर दर्ज की गई थीं, जिनमें से छह मामलों में चार्जशीट दायर हो चुकी है, जबकि बाकी की जांच जारी है। अब पुलिस सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक के बेटे से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। एसपी कृष्ण बिश्नोई के अनुसार, जल्द ही इन दोनों की चार्जशीट भी दाखिल होगी और सांसद बर्क की कुछ वॉट्सऐप डिटेल मांगी गई है।
अब तक सांसद बर्क पर हुई बड़ी कार्रवाईयां
20 दिसंबर: सांसद के घर पर बुलडोजर चला, घर की सीढ़ियां तोड़ी गईं।
19 दिसंबर: बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया, घर का कनेक्शन काटा गया।
अब तक 12 केस दर्ज: संभल हिंसा मामले में कुल 12 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें 7 केस थाना संभल कोतवाली में, 4 केस थाना नखासा में और 1 एफआईआर मुरादाबाद में दर्ज की गई थी, जिसे बाद में संभल पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया।