scriptUP ATS : मुरादाबाद में AK-47 से बड़ी घटना करना चाहता था गिरफ्तार आतंकी! | UP ATS Arrested terrorist want commit big crime in Moradabad | Patrika News
सहारनपुर

UP ATS : मुरादाबाद में AK-47 से बड़ी घटना करना चाहता था गिरफ्तार आतंकी!

UP ATS : पकड़े गए आतंकी को वर्ष 2006 में मुरादाबाद की एक अदालत ने भगौड़ा घोषित किया था, तभी से इसकी तलाश की जा रही थी।

सहारनपुरMar 09, 2025 / 04:45 pm

Shivmani Tyagi

Tarrorist

पकड़ा गया आरोपी

UP ATS : यूपी एटीएस की सहारनपुर विंग ने हिजबुल मुजाहिदीन के जिस आरोपी आतंकी ( Terrorist ) को गिरफ्तार किया है वो यूपी के मुरादाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। मुरादाबाद पुलिस ने इसे 2002 में आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद 2006 में जमानत पर रिहा होने के बाद ये फरार हो गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। अब यूपी एटीएस की सहारनपुर विंग ने इसे गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तान से लेकर आया था विस्फोटक सामग्री

हुसैन नाम का ये आतंकी आधुनिक हथियार और विस्फोटक सामग्री पाकिस्तान से लेकर आया था। एटीएस के ही अनुसार ये आतंकी नाम बदलने में माहिर है। 2006 में जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था। इसका कोई अता-पता नहीं था। मुरादाबाद में भी इसकी तलाश की जा रही थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। इसके पिता अताउल्ला पुंछ जिले के गांव फजलाबाद से पूर्व सरपंच रह चुके हैं। वर्तमान में हुसैन भी समाज सुधारक बनने का नाटक कर रहा था। यह परिवार संपन्न परिवार है हुसैन एक समय में हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य रहा है। प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि पिछले लंबे समय से इसका संगठन से कोई कनेक्शन उजागर नहीं हुआ। इससे साफ है कि अभी ये संगठन के संपर्क में था या नहीं यह जांच और पड़ताल का विषय है।

पुंछ से एटीएस ने किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस की सहारनपुर विंग ने इस आरोपी आतंकी को पुंछ जिले से गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर इसकी पहचान उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक पुत्र अताउल्ला निवासी फजलाबाद जिला पुंछ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई।

एक साल तक ली थी ट्रेनिंग

ATS के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी आतंकी हुसैन हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य रहा है। 1999 से 2000 तक पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर में इसने ट्रेनिंग भी ली। ट्रेनिंग के बाद ये उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में आया। यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन जुलाई 2002 में मुरादाबाद की कटघर थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। उस समय भी इसके पास से AK-47 और AK-56 समेत 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 29 किलो विस्फोटक सामग्री और 550 से अधिक जिंदा कारतूस मिले थे।

जमानत के बाद से चल रहा था फरार

2006 में इसे इस मामले में जमानत मिल गई। जमानत पर आने के बाद ये फरार हो गया। जब इसका कोई पता नहीं चला तो वर्ष 2015 में मुरादाबाद की कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित कर दिया। वर्तमान में इस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। इस आरोपी आतंकी को पकड़ने के लिए सहारनपुर एटीएस सर्च ऑपरेशन चला रही थी। एटीएस ने अब इस आरोपी आतंकी को गिरफ्तार कर मुरादाबाद पुलिस के सपुर्द कर दिया है। मुरादाबाद पुलिस अब इसे अदालत के सामने पेश करेगी।

Hindi News / Saharanpur / UP ATS : मुरादाबाद में AK-47 से बड़ी घटना करना चाहता था गिरफ्तार आतंकी!

ट्रेंडिंग वीडियो